अगर आप निवेश करने को लेकर प्लान (Investment Planning) कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारें में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद ही कम पैसों का निवेश कर एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं.
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को तमाम इन्वेस्टर फॉलो करते हैं. अनुमान लगाते हैं कि किसी शेयर की चाल आगे क्या रह सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि राकेश झुनझुनवाला ने किसी शेयर में निवेश कर दिया तो वह गिरेगा नहीं. दूसरे रिटेल इनवेस्टर्स की तरह राकेश झुनझुनवाला को भी घाटा उठाना पड़ता है. हाल ही में एक शेयर से दिग्गज निवेशक को घाटा हुआ है और ये शेयर है Fedral Bank का.
पिछले एक महीने में Fedral Bank के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें निवेश किया जा सकता है और शॉर्ट टर्म में इसके शेयर 90 रुपए का लेवल छू सकते हैं.
यह केरल का एक मजबूत बैंक
1 सितंबर को Fedral Bank के शेयरों में तेजी लौटी और सुबह 10.32 बजे यह 2.03% ऊपर 83 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. Fedral Bank के फंडामेंटल्स के बारे में Ashika Stock Broking के रिसर्च एनालिस्ट पार्था मजूमदार ने कहा, कि यह केरल का एक मजबूत बैंक है. इसके लोन बुक में रिटेल कस्टमर्स ज्यादा हैं जिससे इसे नुकसान होने का खतरा कम है.
यह भी पढ़ें- Ami Organics IPO: आज ओपन हुआ इश्यू, जानिए निवेश को लेकर जरूरी बातें, क्या है ग्रे मार्केट रेट
फिस्कल ईयर 2021-2022 की जून तिमाही में Fedral Bank की एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई थी. हालांकि रीस्ट्रक्चरिंग में कुछ दबाव जरूर नजर आया था. इनमें से ज्यादातर सिक्योर्ड एसेट्स थे.
दक्षिण भारत का बैंक होने की वजह से यह गोल्ड लोन भी देता है. बैंक को गोल्ड लोन, म्यूचुअल फंडड और क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा प्रॉफिट देता है.
इसके साथ ही इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने Fedral Bank बैंक में निवेश किया है जिससे बैंक को आगे और मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Vijaya Diagnostics IPO: आज से खुला एक और आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जानें इश्यू के बारे में सबकुछ
LKP securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रोहित सिंगरे ने कहा कि निवेशक राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीद सकते हैं. शॉर्ट टर्म में इसका टारगेट 90 रुपए तक जा सकता है लेकिन 77 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाना ना भूलें. Fedral Bank में राकेश झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी 2.64 फीसदी है. इस हिसाब से उनके पास Fedral Bank के 5,47,21,060 शेयर हैं.
.
Tags: Rakesh Jhunjhunwala
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक