Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय शेयर बाजार की गिरावट में इस दिग्गज निवेशक के 8300 करोड़ रुपए साफ हो गए. राकेश झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो में ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, वित्तीय, गेमिंग, मेटल और होटल जैसे प्रमुख सेक्टर के स्टॉक हैं.
बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई के दौर में शेयर बाजार भारी-उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं. इसका असर बिग बुल के पोर्टफोलियो पर भी दिख रहा है. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में, झुनझुनवाला की संपत्ति में लगभग 25% की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें- टाइटन और स्टार हेल्थ के स्टॉक्स में भारी गिरावट, बिग बुल ने एक हफ्ते में गंवाए ₹1,000 करोड़
24.67 फीसदी की गिरावट
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, जून 2022 तिमाही में झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो संपत्ति कम से कम 24.67 फीसदी घटकर 25,425.88 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछली तिमाही की तुलना में कम है. जनवरी से मार्च 2022 तक, झुनझुनवाला की संपत्ति 33,753.92 करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गई थी. वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में झुंझुवाला की संपत्ति में 8,328.04 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
कुल 33 स्टॉक
शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, इस दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियो में सार्वजनिक रूप से एक्सचेंजों पर 33 स्टॉक हैं. 1 जुलाई, 2022 तक टाइटन में उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग ₹8,728.9 करोड़ की थी. इस बीच, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में उनकी हिस्सेदारी ₹4,775.2 करोड़ थी. इसके बाद मेट्रो ब्रांड्स में ₹2,431.8 करोड़ का स्टेक है. वहीं, टाटा मोटर्स में यह ₹1,619.8 करोड़ और क्रिसिल में ₹1,315 करोड़ है. वैल्यू के लिहाज से ये उनके टॉप 5 स्टॉक हैं.
यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की Akasa एयर अगले महीने भरेगी उड़ान, जल्द शुरू होगी टेस्टिंग
डीबी रियल्टी 3 महीने 49 फीसदी टूटा
स्टॉक-वाइज परफॉर्मेंस देखा जाए तो प्रतिशत के हिसाब से झुनझुनवाला को सबसे ज्यादा नुकसान डीबी रियल्टी में हुआ. यह स्टॉक 3 महीने में लगभग 49 फीसदी टूट चुका है. डेल्टा कॉर्प और टीवी18 ब्रॉडकास्ट में लगभग 48 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, इंडिया बुल्स रियल एस्टेट लगभग 45 फीसदी नीचे चला गया है. नाल्को 44 परसेंट और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 43 फीसदी डाउन चल रहा है.
इस बीच, Aptech, Dishman Carbogen, Star Health, प्रकाश इंडस्ट्रीज, मैन इंफ्रा और SAIL जैसे शेयरों में 31% से 40% की गिरावट आई. इसके अलावा, रैलिस इंडिया, वॉकहार्ट, टाटा कम्युनिकेशंस, ओरिएंट सीमेंट, केनरा बैंक, टाइटन, नजरा टेक और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों में 21-30% की गिरावट आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Nifty, Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock Markets