मुंबई के सुपरपॉश इलाके मालाबार हिल में उनका यह महलनुमा घर बन रहा है.
नई दिल्ली. Rakesh Jhunjhunwala New House : भारत के अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब 14 मंजिला आलीशन घर में रहेंगे. मुंबई के सुपरपॉश इलाके मालाबार हिल में उनका यह महलनुमा घर बन रहा है. इसी इलाके में कई उद्योगपति और कॉरपोरेट वर्ल्ड की नामी हस्तियां रहती हैं. घर बनाने के लिए झुनझुनवाला ने 371 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी.
राकेश झुनझुनवाला 5.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ देश के 36वें सबसे अमीर इंसान हैं. झुनझुनवाला फिलहाल अपने परिवार के साथ एक अपार्टमेंट ब्लॉक के दो मंजिले घर में रहते हैं. मालाबार हिल में ही सज्जन जिंदल, आदि गोदरेज और बिड़ला परिवार भी रहता है. मालाबार हिल मुंबई का सबसे महंगा इलाका है. यहां एक वर्ग फुट की क़ीमत एक लाख रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़ें : UPI Payments: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट्स, जानिए क्या है प्रोसेस
बीजी खेर मार्ग पर झुनझुनवाला के 14 मंजिले बंगले का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिस जगह भारत के अरबपति निवेशक के आलीशान बंगले का निर्माण चल रहा है, पहले वहां 14 फ्लैट्स थे. राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने इनको 371 करोड़ रुपये में खरीद लिया. उन्हीं फ्लैट्स को गिराकर अब बंगला बनाया जा रहा हैं. कुल 2700 वर्ग फुट के प्लाट पर 57 मीटर ऊंची इमारत बनेगी.
झुनझुनवाला के नए घर में एक फ्लोर पर बैंक्वेट हॉल, एक पर स्विमिंग पूल, एक पर जिम, एक पर होम थियेटर जैसी चीज़ें होंगी. इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर 70.24 वर्ग मीटर में कंजर्वेटरी एरिया, री-हीटिंग किचन, पिज्जा काउंटर, आउटडोर सीटिंग के लिए अच्छी जगह, वेजिटेबल गार्डन, बाथरूम और एक खुला टेरेस होगा.
राकेश झुनझुनवाला के नए घर पर टाइम्स ग्रुप की एक विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, जो बिल्डिंग प्लान नगर निगम को सौंपा गया है उसमें 12वीं मंजिल को मास्टर्स फ्लोर का नाम दिया गया है. यहां पर राकेश झुनझुनवाला पत्नी रेखा के साथ रहेंगे. इस फ्लोर पर एक विशाल बेडरूम, अलग-अलग बाथरूम, ड्रेसिंग रूम और एक एल अक्षर के आकार का लिविंग रूम बनेगा. यहां बालकॉनी, पैंट्री, सलून के अलावा स्टाफ रूम भी होंगे.
11वीं मंजिल तीनों बच्चों के लिए होगी. दोनों बेटों के लिए दो बेडरूम बनाए जा रहे हैं. दोनों बेडरूम के साथ विशाल टेरेस भी अटैच्ड होगी. बेटी का बेडरूम इस मंजिल के दूसरी ओर बन रहा है. इसके साथ भी बालकॉनी होगी. ड्रेसिंग रूम, स्टडी और बाथरूम भी होंगे.
झुनझुनवाला के आर्किटेक्ट ने इस इमारत का जो प्लान जमा कराया है, इसमें बताया गया है कि यहां तीन केबिन, दो बाथरूम, स्टाफ एरिया के साथ एक पैंट्री होगी. एक तरह से यह अरबपति निवेशक का ऑफिस लगता है, जहां उनके साथ सहयोगी भी काम कर सकेंगे. 8वीं मंजिल पर जिम बनाया जा रहा है, जिसमें दो मसाज रूम, एक स्टीम रूम और बाथरूम होगा. 7वीं मंजिल पर एक इनफिनिटी पूल होगा. इस पूल से खुला आसमान दिखेगा. छठी मंजिल पर सर्विस फ्लोर होगा. पांचवीं मंजिल पर होम थियेटर, लाउंज, बाथरूम और इक्विपमेंट रूम बनेंगे. निचली मंजिल पर बैंक्वेट हॉल बन रहा है.
चौथी मंजिल मेहमानों की आवगभगत के लिए होगी. यहां एल अक्षर के आकार का किचन बनाया जा रहा है. पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर मिड साइज के कुछ रूम, बाथरूम और स्टोरेज एरिया होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर तीन गुना ऊंचाई वाली लॉबी, एक फॉये और एक फुटबॉल कोर्ट बनाने की योजना है. बेसमेंट को सर्विसेज और पार्किंग के लिए रखा जाएगा. पांच सदस्यों वाले परिवार के लिए सात पार्किंग स्लॉट बन रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rakesh Jhunjhunwala