नई दिल्ली. Jimmy Tata Story : टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में शामिल हैं. अकसर अपनी सादगी और दरियादिली की वजह से चर्चा में रहते हैं. अब ट्वीटर पर उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा (Jimmy Tata) की जिंदगी से लोगों को रूबरू कराया है.
हर्ष गोयनका ने जिमी टाटा (Jimmy Tata) के मुंबई के कोलाबा स्थित 2 बीएचके फ्लैट की फोटो शेयर की है. साथ में उन्होंने जिमी टाटा का परिचय देते हुए लिखा, “’रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं. ये मुंबई के कोलाबा में दो बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं. टाटा ग्रुप की तरह सुर्खियों से बहुत दूर.” हर्ष गोयनका के मुताबिक, जिमी की बिजनेस में कभी दिलचस्पी नहीं रही. वो स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी हैं और हर बार हर्ष गोयनका को हरा देते हैं.
जमकर हो रही तारीफ
रतन टाटा के भाई के घर की तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर (Twitter) पर लोग जमकर उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं. हर्ष गोयनका के ट्वीट को करीब 9 हजार यूजर्स ने लाइक किया है और हजार के करीब रीट्वीट हो चुके हैं. शिव कुमार लोहिया नामक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है, “भले ही वो शांति से कार्य करते हों, उनके कार्यों के परिणामों की आवाज बहुत ऊंची होती है. प्रोफाइल की बजाय उनका जोर विजन और स्पेशल टाटा कल्चर पर है.”
वहीं अरबिंदर दुआ ने लिखा है, “क्या बात है सर! क्या गजब के आदमी हैं और क्या जीवन चुना है! डिफ्रेंट स्ट्रोक्स… मेक द वर्ल्ड.” वहीं लिवएंडलिवलिट ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, “टाटा-द मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड.” रवि कुमार नाम यूजर ने लिखा है, “अविश्वसनीय, अकल्पनीय.”
ये भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड और सोने से भी ज्यादा रिटर्न देगी चांदी, 36 महीने में हो सकते हैं मालामाल
अविवाहित हैं, मोबाइल से भी दूरी
जिमी टाटा, रतन टाटा के छोटे भाई हैं. जिमी टाटा ने 90 के दशक में रिटायर होने से पहले टाटा की विभिन्न कंपनियों में काम किया. वह टाटा संस और कई अन्य टाटा कंपनियों में शेयरधारक हैं. साथ ही वह सर रतन टाटा ट्रस्ट (Sir Ratan Tata Trust) के ट्रस्टी भी हैं. जिमी टाटा कभी मोबाइल नहीं रखते हैं और अखबारों से ही उन्हें देश-दुनिया की जानकारी मिलती है. वो टाटा ग्रुप में होने वाली हर गतिविधि से वाकिफ रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ratan tata, Tata