होम /न्यूज /व्यवसाय /RBI का तोहफा! इस सरकारी बॉन्ड में निवेश पर मिलेगा बड़े बैंकों की FD से ज्यादा ब्याज

RBI का तोहफा! इस सरकारी बॉन्ड में निवेश पर मिलेगा बड़े बैंकों की FD से ज्यादा ब्याज

अस्थिर दर वाले बॉन्ड को फ्लोटिंग रेट बॉन्ड भी कहते हैं. (फाइल फोटो)

अस्थिर दर वाले बॉन्ड को फ्लोटिंग रेट बॉन्ड भी कहते हैं. (फाइल फोटो)

Government of India Floating Rate Bond: आरबीआई ने फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, 2031 (FRB 2031) की ब्याज दर की घोषणा कर दी है, जो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सरकारी बॉन्ड में निवेश करने पर मिलेगा 7.69 फीसदी ब्याज.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है.
लगभग सभी बड़े बैकों की एफडी से बेहतर है यह ब्याज दर.

नई दिल्ली. यदि आप अपना पैसा ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जो बिलकुल सुरक्षित हो और उस पर ब्याज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से बेहतर हो तो आप सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड के बारे में सोच सकते हैं. केंद्र सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड पर अगले 6 महीने के लिए 7.69 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को इस बॉन्ड पर मिलने वाली ब्याज दरों की घोषणा की है.

आरबीआई के अनुसार, 7 दिसंबर 2022 से लेकर 6 जून 2023 तक यानी आधे साल के लिए केंद्र सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2031 (FRB 2031) की ब्याज दर 7.69 फीसदी प्रति वर्ष होगी. ध्यान रहे कि कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर इतनी अधिक ब्याज दर नहीं दे रहा है. हां, कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) इससे अधिक ब्याज जरूर देते हैं.

ये भी पढ़ें – यस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा

आरबीआई ने कहा, ”यह याद रखना चाहिए कि एफआरबी, 2031 में एक कूपन होगा, जिसकी बेस रेट 182 दिन के टी-बिल्स (182 Day T Bills) के पिछले 3 ऑक्शन (दर निर्धारण के दिन यानी 7 दिसंबर, 2022 से) की वेटेड एवरेज यील्ड (WAY) के समान होगी. वेटेड एवरेज यील्ड की गणना एक साल में 365 दिन की गिनती के द्वारा की जाएगी.”

कोई फिक्स कूपन रेट नहीं
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, उन सिक्योरिटीज को कहते हैं जिन पर कोई फिक्स कूपन रेट या ब्याज दर नहीं होता है. इसके कई कूपन रेट होते हैं, जिसे पहले से तय समय-अंतराल पर फिर से सेट किया जाता है अथवा बदला जाता है.

फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में 182-दिन वाले ट्रेजरी बिल (T-Bills) की पिछली 3 नीलामियों की वेटेड एवरेज यील्ड के बराबर बेस रेट के साथ एक कूपन होता है. साथ ही नीलामी के जरिए तय किया गया एक निश्चित स्प्रेड होता है. गौरतलब है कि बॉन्ड यील्ड का मतलब बॉन्ड पर मिलने वाले रिटर्न से होता है.

बढ़त के साथ बंद हुए सरकारी सिक्योरिटीज
मंगलवार (6 दिसंबर) को सरकारी सिक्योरिटीज बढ़त के साथ बंद हुए, क्योंकि ट्रेडर्स आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए हैं.

मंगलवार को 7.2486% पर बंद हुआ बॉन्ड यील्ड
10 साल का बेंचमार्क 7.26% -2032 बॉन्ड यील्ड मंगलवार को 7.2486% पर बंद हुआ, जबकि इसके पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 7.2254% पर बंद हुआ था.

कैसे कर सकते हैं निवेश
सवाल है कि सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में निवेश करने के लिए क्या करना होगा? बता दें कि आप ऑनलाइन अपने बैंक से फ्लोटिंग रेट बॉन्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से भी बैंक से इन्हें खरीद सकते हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, Investment, Investment and return, Investment scheme, Investment tips, RBI, Reserve bank of india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें