बड़ी राहत! 2 हजार का नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ी आगे, नोट बदलवाने को अब मिलेंगे इतने और दिन
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
2,000 Rupees Notes Exchange Date: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार को बताया कि अब दो हजार के नोट 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक बदले जाएंगे.
सात दिन और बदले जाएंगे नोट. नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट बदलवाने और जमा कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. केंद्रीय बैंक ने शनिवार को बताया कि अब दो हजार के नोट 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक बदले जाएंगे. 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया खत्म होने पर इसके रिव्यू के आधार पर फैसला किया गया कि इसे आगे खिसकाया जाए. पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 थी.
एक सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने की अपील की थी.
मई में 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2,000 वाले नोट चलन में थे
जब आरबीआई ने मई में इन नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी तब 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2,000 वाले नोट चलन में थे. 1 सितंबर तक 3.32 लाख करोड़ रुपये वापस बैंकिंग सिस्टम में आ चुके थे. अधिकांश लोगों ने पैसे को एक्सचेंज कराने की बजाय उसे बैंक में जमा कर दिया था.
जब आरबीआई ने मई में इन नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी तब 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2,000 वाले नोट चलन में थे. 1 सितंबर तक 3.32 लाख करोड़ रुपये वापस बैंकिंग सिस्टम में आ चुके थे. अधिकांश लोगों ने पैसे को एक्सचेंज कराने की बजाय उसे बैंक में जमा कर दिया था.
हर व्यक्ति हर दिन बस 2,000 के 10 नोट ही जमा
बैंक में हर दिन केवल 2,000 रुपये तक के ही 2,000 वाले नोट जमा किए जा सकते थे. इसका मतलब है कि हर व्यक्ति हर दिन बस 2,000 के 10 नोट ही जमा कर सकता था. इसके बावजूद बैंकों में 2,000 के नोट बदलने या जमा करने के लिए कोई खास भीड़ देखने को नहीं मिली थी.
बैंक में हर दिन केवल 2,000 रुपये तक के ही 2,000 वाले नोट जमा किए जा सकते थे. इसका मतलब है कि हर व्यक्ति हर दिन बस 2,000 के 10 नोट ही जमा कर सकता था. इसके बावजूद बैंकों में 2,000 के नोट बदलने या जमा करने के लिए कोई खास भीड़ देखने को नहीं मिली थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें