ऑफलाइन भी काम करेगा यह ऐप
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दृष्टिबाधित (Visually Challenged) लोगों की मदद के लिए एक नया मोबाइल ऐप ‘मनी’ (MANI) लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये दृष्टिबाधित व्यक्ति करेंसी नोटों (Currency Notes) की पहचान कर सकेंगे. देश में करीब 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं. आरबीआई की इस पहल से उन्हें लाभ होगा. अभी मार्केट में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के बैंक नोट चलन में हैं. नोट को पहचानने में नेत्रहीनों की मदद के लिए ‘इंटाग्लियो प्रिंटिंग’ आधारित पहचान चिह्न दिए गए हैं. यह चिह्न 100 रुपये और उससे ऊपर के नोट में हैं. दृष्टिबाधित लोगों के लिए नकदी आधारित लेनदेन को सफल बनाने के लिए बैंक नोट की पहचान जरूरी है.
ऑफलाइन भी काम करेगा MANI ऐप- केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि दृष्टबाधित इस ऐप के जरिये यह पता लगा सकेंगे कि नोट कितने मूल्य का है. एक और खास बात यह है कि एक बार इसे स्थापित करने के बाद यह ऐप ऑफलाइन भी काम करेगा.
ये भी पढ़ें: कम हो सकता है आम आदमी पर टैक्स का बोझ! 1 फरवरी को ऐलान संभव
RBI Governor @DasShaktikanta today launched a mobile application MANI (Mobile Aided Note Identifier) to aid visually impaired persons in identifying denomination of currency notes. The app can be freely downloaded from Android Play Store and iOS App Store
#rbitoday #rbigovernor pic.twitter.com/YXUzP3MBxt
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 1, 2020
.
Tags: Business news in hindi, Currency in circulation, RBI, RBI Governor, Shaktikanta Das