होम /न्यूज /व्यवसाय /RBI ने दी बड़ी राहत! कहा- लगातार घट रही है महंगाई, चौथी तिमाही में आ जाएगी 6 फीसदी के नीचे

RBI ने दी बड़ी राहत! कहा- लगातार घट रही है महंगाई, चौथी तिमाही में आ जाएगी 6 फीसदी के नीचे

 देश के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी जारी रहने के आसार हैं.

देश के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी जारी रहने के आसार हैं.

RBI MPC Meeting Announcements: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर राहत वाली बात कही है. उन्‍होंने कहा कि खाद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रिजर्व बैंक ने इस बार 0.50 फीसदी यानी 50 बेसिस प्वाइंट का रेट हाइक किया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई में कमी देखने को मिल रही है.
अगली तिमाही यानी अक्टूबर- सितंबर में इंफ्लेशन 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है.

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक समिति की बैठक के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने फैसलों (RBI MPC Meeting Announcements) की जानकारी दी. आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट बढ़ाया (Repo Rate Increased) है. इस बार 0.50 फीसदी यानी 50 बेसिस प्वाइंट का रेट हाइक किया गया है. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने महंगाई को लेकर राहत वाली बात कही है.

गवर्नर दास ने कहा कि खाद्य पदार्थों और दूसरी चीजों की कीमतों (Food Prices) में अब कमी देखने को मिल रही है, जो आगे जारी रहेगी. शक्तिकांत दास ने महंगाई (Inflation) के आगे के अनुमान जारी करते हुए कहा है कि महंगाई अभी भी हमारी तय सीमा 2-6 फीसदी से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई–सितंबर 2022 में कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स इंफ्लेशन (CPI Inflation) 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- RBI Repo Rate Hike : रिजर्व बैंक ने फिर 0.50 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, अब 5.40 फीसदी पहुंचा, क्‍या होगा असर?

अगले साल कम हो जाएगी महंगाई
वहीं, अगली तिमाही यानी अक्टूबर- सितंबर 2022 में सीपीआई इंफ्लेशन 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है यानी साल के अंत तक महंगाई आरबीआई की ऊपरी सीमा से ऊपर ही रहेगी. इसमें पॉजिटीव प्वाइंट ये है कि इसमें लगातार गिरावट आने का अनुमान है. मई में इंफ्लेशन 7.4 फीसदी के मुकाबले नीचे बना हुआ है.

लगातार घट रही महंगाई
इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में इंफ्लेशन 5.8 फीसदी रहने का अनुमान है यानी अगले साल महंगाई रिजर्व बैंक के अनुमान के नीचे आ जाएगी. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर रिजर्व बैंक के अनुमान को देखा जाए तो महंगाई अगले साल तक नियंत्रित हो जाएगी. हालांकि, इसमें लगातार कमी आने का अनुमान जताया गया है, जो आम आदमी के लिए थोड़ी राहत की बात है.

यह भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: वित्त वर्ष 23 के लिए 7.2 फीसदी की विकास दर से बढ़ेगा देश

पूरे वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए रिजर्व बैंक ने इंफ्लेशन का अनुमान 6.7 फीसदी रखा है, जो इसकी ऊपरी सीमा से 0.7 फीसदी ज्यादा है. आरबीआई का कहना है रिजर्व बैंक की नीतियों का असर देखने को मिल रहा है और इंफ्लेशन नियंत्रित हो रही है. ग्लोबल सप्लाई चेन में सुधार की वजह से स्थिति और बेहतर हो रही है. लिहाजा आगे हमें महंगाई में कमी देखने को मिलेगी.

Tags: Bank rates, Inflation, Rbi policy, Reserve bank of india, Shaktikanta Das

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें