रियल GDP का अनुमान
रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बरकरार है. RBI ने हालांकि फिस्कल ईयर 2022 की तीसरी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान पहले के 6.8% से घटाकर 6.6% कर दिया है. इसके साथ ही फिस्कल ईयर 2022 की चौथी तिमाही के लिए GDP का अनुमान 6.1% से घटाकर 6% कर दिया है. शक्तिकांत दास ने बताया कि RBI ने फिस्कल ईयर 2022 के लिए खुदरा महंगाई दर का टारगेट 5.3% पर बरकरार रखा है.
आरबीआई गर्वनर ने यह भी कहा कि OMO (ओपन मार्केट ऑपरेशन ) के जरिए लिक्विडिटी घटाई जाएगी. जनवरी 2022 के बाद लिक्विडिटी घटाने की कोशिश होगी. जनवरी 2022 से Liquidity Adjustment की योजना पर काम शुरु हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि Rev Repo Auctio के जरिए Liquidity Adjustment किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि गिल्ट्स और IPO के लिए UPI का दायरा बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि गिल्ट्स और IPO के लिए UPI लिमिट 5 लाख तक की जाएगी. इसके साथ ही फोन पर आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स लॉन्च करने की भी योजना है.