होम /न्यूज /व्यवसाय /RBI Monetary Policy 2022: लगातार चौथी बार बढ़ा रेपो रेट, आज 0.50% की वृद्धि, महंगा हुआ कर्ज

RBI Monetary Policy 2022: लगातार चौथी बार बढ़ा रेपो रेट, आज 0.50% की वृद्धि, महंगा हुआ कर्ज

केंद्रीय बैंक द्वारा इस साल ब्‍याज दरों में की गई यह चौथी वृद्धि है.

केंद्रीय बैंक द्वारा इस साल ब्‍याज दरों में की गई यह चौथी वृद्धि है.

लगातार बढ़ती महंगाई के कारण रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बार फिर से रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) बढ़ाने का ऐलान कर दिया ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. लगातार बढ़ती महंगाई के कारण रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बार फिर से रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस बार भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 आधार अंकों अथवा 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की. इससे अब रेपो रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शक्तिकांत दास ने कहा कि यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. केंद्रीय बैंक द्वारा इस साल ब्‍याज दरों में की गई यह चौथी वृद्धि है. इससे पहले अगस्‍त में रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई थी और ब्‍याज दरों को 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया था.
" isDesktop="true" id="4670595" >

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से होम, पर्सनल और कार लोन जैसे कर्जों की ब्‍याज दरों में इजाफा होगा और ईएमआई बढ़ जाएगी. देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार ब्‍याज दरें बढ़ा रहा है, लेकिन फिर भी देश में महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा से ज्‍यादा है. फिलहाल यह 7 फीसदी पर है.

फिर महंगा होगा लोन
रिजर्व बैंक के इस फैसले से बैंकों द्वारा दिया जाने वाला कर्ज और महंगा हो जाएगा. दरअसल, बैंक के कई लोन सीधे रेपो रेट से जुड़े होते हैं. इसलिए रेपो रेट में होने वाला कोई भी बदलाव आम ग्राहक तक पहुंचता है. बार से नीतिगत दरों में वृद्धि के कारण होम लोन की दरें अब 8 फीसदी को पार कर जाएगी. ऐसे में लोगों के लिए घर खरीदना महंगा हो जाएगा.

Tags: Business news, Business news in hindi, RBI, RBI Governor, Rbi policy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें