नई दिल्ली. बैंकों के एमडी और सीईओ या WTD अगर प्रमोटर/प्रमुख शेयरधारक भी हैं तो भी वह 12 साल से अधिक समय तक इन पदों पर नहीं रह सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइन में यह बात कही गई है. आरबीआई ने प्राइवेट बैंकों, स्माल फाइनेंस बैंक और विदेशी बैंकों की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों सहित अन्य बैंकों के सीईओ व एमडी के कार्यकाल को लेकर गाइडलाइन तैयार की है, जिसे सोमवार को जारी कर दिया गया. आरबीआई की गाइडलाइंस बैंकिंग गवर्नेंस से जुड़ी है.
केंद्रीय बैंक की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD), चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और होल टाइम डायरेक्टर (WTD) का पद एक शख्स 15 साल से ज्यादा नहीं सभाल सकता है. यह गाइडलाइन प्राइवेट बैंकों (private banks), स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks), विदेशी बैंकों के सब्सिडियरीज (Owned Subsidiaries of Foreign Bank) पर लागू होगी. अगर कोई विदेशी बैंक भारत में ब्रांच चला रहा है तो यह गाइडलाइंस उस पर लागू नहीं होगी.
गाइडलाइन में इसका भी जिक्र
केंद्रीय बैंक के निर्देशों के अनुसार, किसी भी बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ इकोनॉमिक ऑफिसर (CEO) या होल टाइम डायरेक्टर (WTD) के पद पर 15 साल से अधिक समय तक एक ही व्यक्ति को नहीं रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें - एविएशन मिनिस्ट्री ने दिए निर्देश, 31 मई तक घरेलू उड़ानों का किराया नहीं बढ़ाएंंगी एयरलाइंस
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन (American Express Banking Corp) और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लि. (Diners Club International Ltd) के खिलाफ शुक्रवार को कड़ा एक्शन लिया था. डेटा स्टोरेज से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर आरबीआई ने इन बैंको को 1 मई से नए ग्राहकों को कार्ड जारी नहीं करने के निर्देश दिए थे. आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस आदेश से मौजूदा ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, RBI
Lamborghini Urus से Mercedes Benz तक, Drishyam फेम Mohanlal के पास हैं करोड़ों की कीमत वाली ये शानदार कारें
Hangama 2 फेम Pranitha Subhash ने प्रेग्नेंसी में दिखाया ग्लैमरस लुक, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद गॉर्जियस
Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर फिर मचाया धमाल, ब्लैक शिमरी गाउन में दिखाया मैजिक