होम /न्यूज /व्यवसाय /प्राइवेट बैंक ने दिया बड़ा ऑफर: सेविंग अकाउंट खुलवाएं और पाएं FD के बराबर ब्‍याज

प्राइवेट बैंक ने दिया बड़ा ऑफर: सेविंग अकाउंट खुलवाएं और पाएं FD के बराबर ब्‍याज

बैंक की नई ब्‍याज दरें (RBL Bank Interest Bank) 5 सितं‍बर से लागू हो गई हैं.

बैंक की नई ब्‍याज दरें (RBL Bank Interest Bank) 5 सितं‍बर से लागू हो गई हैं.

प्राइवेट बैंक, आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट होल्‍डर के लिए ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने 1 ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर बैंक अब 6 फीसदी ब्‍याज देगा.
10 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये जमा कराने पर 6.10 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा.
200 करोड़ से 500 करोड़ रुपये सेविंग अकाउंट में रखने पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा.

नई दिल्‍ली. आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने सेविंग अकाउंट में जमा धनराशि पर ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की नई ब्‍याज दरें (RBL Bank Interest Bank) 5 सितं‍बर से लागू हो गई हैं. आरबीएल बैंक के ग्राहक अब अपने सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 6.25 फीसदी वार्षिक की दर से ब्‍याज प्राप्‍त कर सकते हैं. यह दर कई बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दर के बराबर है. देश का प्रमुख प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई फिलहाल अधिकतम 3.50 फीसदी ब्‍याज सेविंग अकाउंट पर दे रहा है. इसी तरह भारतीय स्‍टेट बैंक भी 2.70 फीसदी ब्‍याज ही दे रहा है.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीएल बैंक अब सेविंग अकाउंट में जमा 1 लाख तक की धनराशि पर 4.25 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. वहीं, 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 5.50 फीसदी की वार्षिक की दर से ब्‍याज मिलेगा. वहीं 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर बैंक अब 6 फीसदी ब्‍याज देगा.

ये भी पढ़ें-  HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की SMS बैंकिंग सेवा, ये होगा लाभ

मिलेगा 6.25 फीसदी ब्‍याज
आरबीएल बैंक ने 5 सितंबर से 25 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये सेविंग अकाउंट में रखने पर 6.25 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍याज देने का ऐलान किया है. यह दर पहले 6 फीसदी थी. 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये की जमाराशि पर अब 6.25% ब्याज मिलेगा तो 3 करोड़ रुपये से 5 करोड़ तक जो ग्राहक सेविंग अकाउंट में जमा कराएगा उसे बैंक 6.25% की दर से ब्‍याज देगा.

ये भी पढ़ें-  सरकारी बैंक दिसंबर तक खोलेंगे 300 नई शाखाएं, किस राज्‍य में खुलेंगे कितने ब्रांच, किसे मिलेगा फायदा?

इन अमाउंट्स पर भी मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज
इसी तरह, बैंक ने 10 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये जमा कराने पर पहले जहां 5.75 फीसदी की दर से ब्‍याज देता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह जिन सेविंग अकाउंट में 50 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये जमा होंगे, उस पर 5.25 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍याज दिया जाएगा. 100 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपये तक सेविंग अकाउंट में जमा कराने पर बैंक अब 6 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. 200 करोड़ से 500 करोड़ रुपये सेविंग अकाउंट में रखने पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा.

Tags: Bank interest rate, Banking, Business news, Business news in hindi, Interest Rates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें