OECD ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध के प्रभावों के कारण विश्व अर्थव्यवस्था अगले साल पहले के अनुमान से अधिक प्रभावित होगी.
मुंबई. वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच युद्ध इसकी सबसे बड़ी वजह है. पेरिस स्थित ‘ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, इन दोनों देशों के बीच हुए वॉर की कीमत अब दुनिया को चुकानी पड़ रही है. OECD ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध के प्रभावों के कारण विश्व अर्थव्यवस्था अगले साल पहले के अनुमान से अधिक प्रभावित होगी. क्योंकि कई इकोनॉमिक इंडिकेटर्स ने बदतर के लिए एक मोड़ लिया है और इससे वैश्विक विकास दृष्टिकोण पर अंधेरा छा गया है.
ओईसीडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोविड का प्रकोप अभी भी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल रहा है, जबकि बढ़ती ब्याज दरों से विकास भी प्रभावित हुई है क्योंकि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक महंगाई को काबू में रखने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं. इस संगठन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अपने 2023 की ग्रोथ को जारी पूर्वानुमान को घटाकर 2.2 प्रतिशत कर दिया है, जो कि जून में 2.8 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें- SBI रिपोर्ट में दावा, साल 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
अमेरिका और चीन की ग्रोथ का अनुमान घटाया
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की ग्रोथ 2023 में 0.5 प्रतिशत की कमी देखने को मिल सकती है. वहीं कोरोना महामारी के कारण सख्त लॉकडाउन से चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इसके चलते ओईसीडी ने चीन की ग्रोथ रेट में भी कटौती की है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ईंधन और खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. वहीं इससे पहले पूरी दुनिया कोविड के कारण महंगाई की मार से जूझ रही थी. ओईसीडी ने कहा, ‘युद्ध के प्रभाव और दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड -19 के प्रकोप के निरंतर प्रभावों ने विकास दर को प्रभावित किया है और वस्तुओं की कीमतों पर अतिरिक्त दबाव डाला है, जिससे महंगाई और बढ़ी.’
ये भी पढ़ें- S&P का अनुमान, महंगाई से अभी राहत नहीं, FY23 में 7.3% रह सकता है GDP
OECD ने कहा कि महंगाई का दबाव तेजी से ऊर्जा, परिवहन और अन्य लागतों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. वहीं दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरों में वृद्धि की है, जो मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए आवश्यक कदम है, लेकिन यह अर्थव्यवस्थाओं को मंदी में भी धकेल सकता है.
.
Tags: Economy, Global pandemic, Inflation
नवाजुद्दीन से रिश्ता तोड़ इस शख्स के प्यार में पड़ीं आलिया! दुबई में हुई थी पहली मुलाकात, इटली में करता है ये काम
पहले इनकार, अब सरेआम इस हीरो ने किया इजहार, 'मिल गया मेरा प्यार', अल्लू अर्जुन, राम चरण की मौजूदगी में की सगाई
मंदिर में KISS पर मचा है बवाल, फिर भी पॉजिटिविटी से भरा है कृति सेनन का मन, विवाद पर दिया रिएक्शन!