गोल्डमेन सैक्स ने सीईओ डेविड सोलोमॉन की सैलरी 2022 के लिए 30 फीसदी घटाकर 2.50 करोड़ डॉलर कर दी है. (Image- Moneycontrol)
न्यूयॉर्क. दुनिया की दिग्गज इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ग्रुप (Layoffs in Goldman Sachs) में कर्मचारियों की छंटनी के बाद कंपनी के बॉस पर भी गाज गिरी है. कंपनी ने अपने सीईओ डेविड सोलोमॉन की सैलरी में कटौती कर दी है. दरअसल बिजनेस के लिहाज से यह साल गोल्डमैन सैक्स के लिए काफी खराब रहा है. हाल ही में कंपनी ने करीब 3 हजार एम्पलाइज को नौकरी से निकालने की प्रोसेस शुरू की और प्रभावित कर्मचारियों में सबसे ज्यादा लोग बैंकिंग टीम से है.
मंदी की आशंकाओं के चलते अमेरिका में Google, Twitter, Amazon समेत टेक और फाइनेंशियल कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी करके कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. गोल्डमैन सैक्स ने अपने कंज्यूमर बिजनेस को चलाने में काफी पैसा लगाया था लेकिन पिछले 3 वर्षों में इस बिजनेस से कंपनी को 3.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
अब सिर्फ 2.50 करोड़ डॉलर रह गई सैलरी
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार, गोल्डमेन सैक्स ने सीईओ डेविड सोलोमॉन की सैलरी 2022 के लिए 30 फीसदी घटाकर 2.50 करोड़ डॉलर कर दी है. सोलोमॉन के पैकेज में 20 लाख डॉलर की बेसिक सैलरी के साथ 2.30 करोड़ डॉलर का वेरिएबल पे है.
मंदी की आशंकाओं के चलते वॉल स्ट्रीट की दिग्गज कंपनियों की कमाई गिरी है. गोल्डमेन सैक्स की पिछले साल शुद्ध आय 48 प्रतिशत गिरकर 11.3 बिलियन डॉलर हो गई, और इक्विटी पर बैंक का रिटर्न 10.2 प्रतिशत था, जो कि 2022 में पहले से निर्धारित 14 से 16 प्रतिशत के लक्ष्य से कम था.
बता दें कि डेविड सोलोमॉन, 2021 में प्रमुख अमेरिकी बैंकों में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में से एक थे. इसके बाद सैलरी के मामले में मॉर्गन स्टेनली के जेम्स गोर्मन और जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी के सीईओ जेमी डिमन का नंबर आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Meeting with CEOs, Recession, Twitter
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!