सिर्फ आईपीओ से रिकॉर्ड 17.7 अरब डॉलर जुटाए गए.
मुंबई . बिजनेस डील के मामले में भी साल 2021 आगे रहा है. बीते साल वैल्यू और वैल्यूम दोनों के लिहाज रिकॉर्ड कारोबारी सौदे हुए. इस दौरान कुल 115 अरब अमेरिकी डॉलर के 2,224 से अधिक सौदे हुए. बीते साल 2020 के मुकाबले 37 अरब डॉलर और 867 डील अधिक हुई.
ग्रांट थॉर्नटन के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में विलय और अधिग्रहण (एमएंडए) के 499 सौदे हुए. इनकी कुल राशि 42.9 अरब डॉलर थी. इसके अलावा 48.2 अरब डॉलर के 1,624 निजी इक्विटी सौदे हुए. 23.9 अरब अमेरिकी डॉलर के 101 आईपीओ ( IPO) और क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) थे. सिर्फ आईपीओ से रिकॉर्ड 17.7 अरब डॉलर जुटाए गए.
बड़े सौदे ज्यादा
बीते साल बड़े सौदों के लिहाज से भी नया रिकॉर्ड बना और 14 सौदे एक-एक अरब डॉलर से अधिक के थे. जबकि 15 सौदे 50 करोड़ डॉलर से 99.9 करोड़ डॉलर के बीच थे. इसके अलावा 135 सौदे 10 करोड़ डॉलर से 49.9 करोड़ डॉलर के बीच थे.
यह भी पढ़ें- PM Kisan: अगर अभी तक नहीं मिली 10वीं किस्त तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत घुमाएं फोन
रिपोर्ट में कहा गया कि बड़े सौदे संख्या के लिहाज से सिर्फ आठ प्रतिशत थे, लेकिन इनसे 80 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई. कुल सौदों में 76 प्रतिशत घरेलू थे और शेष सौदे सीमा पार हुए.
स्टार्टअप्स सबसे आगे
इनमें से 66 फीसदी फंड स्टार्टअप्स में चला गया. इसके बाद कुल 32 फीसदी के साथ ई-कॉमर्स था . खुदरा और उपभोक्ता, शिक्षा और फार्मा के खिलाड़ी सबसे अधिक सक्रिय थे. जब आईपीओ और क्यूआईपी की बात आती है, तो 2021 में 6.2 बिलियन अमरीकी डालर के 36 क्यूआईपी आए. यह 2011 के बाद से इस रास्ते तीसरा सबसे अधिक फंड रेजिंग वाला माध्यम बना.
स्टार्टअप, ई-कॉमर्स और आईटी कंपनियां 2021 में आईपीओ और जुटाए गए पैसे दोनों के मामले में प्रमुख डील ड्राइवर थीं. वर्ष में 33 यूनिकॉर्न का उदय भी देखा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business, Business news, Business news in hindi, Deals of the Day
PHOTOS: अद्भुत! जहां माता सीता ने दी अग्निपरीक्षा वहां बना गर्म जल कुंड, चारो ओर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शीतल जल कुंड
5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर
गर्मी आने से पहले घर ले आएं यह किफायती फ्रिज, मिलेगा कूलिंग फीचर, हाथ से छूट न जाए मौका