नई दिल्ली. सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 33 रुपये की तेजी के साथ 1,411.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया.
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 33 रुपये यानी 2.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,411.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया. इस अनुबंध में 34,815 लॉट के लिये सौदे किये गये.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल भाव में सुधार दर्ज हुआ.
जून माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 38.4 रुपये यानी 2.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,375.8 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया.इस अनुबंध में 10,260 लॉट के लिये सौदे किये गये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 02:00 IST