होम /न्यूज /व्यवसाय /Reliance 45th AGM: भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र, अगले 25 साल भारत के लिए ‘अमृत-काल’ : CMD मुकेश अंबानी

Reliance 45th AGM: भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र, अगले 25 साल भारत के लिए ‘अमृत-काल’ : CMD मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं सालाना आम बैठक को सीएमडी मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित ...अधिक पढ़ें

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की सालाना आम बैठक शुरू हो गई है. कंपनी की इस 45वीं एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व सीएमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शेयरधारकों का स्वागत किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.

अगले साल हाइब्रिड मोड पर मिलने की उम्मीद

मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ”मुझे, हमारी व्यक्तिगत बातचीत और हमारा गर्मजोशी से मिलना याद आता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले साल हम एक हाइब्रिड मोड पर मिलेंगे, जो भौतिक और डिजिटल दोनों तरीकों का एक संयोजन होगा.”

भारत 2047 तक बन सकता है विकसित राष्ट्र

एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में पंच-प्रण या 5 अनिवार्यताओं की बात की थी, जिससे निश्चित तौर पर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा. उन्होंने अगले 25 वर्षों को भारत के ‘अमृत काल’ के रूप में वर्णित किया है – एक अमृत युग.”

ये भी पढ़ें- Reliance 45th AGM LIVE: दुनिया का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क होगा रिलायंस JIO, दिवाली 2022 में हो जाएगा लॉन्च- मुकेश अंबानी

पहले से कहीं अधिक योगदान देने को तैयार है रिलायंस

कंपनी के सीएमडी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद की सभी पीढ़ियों ने अब तक सामूहिक रूप से जो कुछ हासिल किया है, भारतीयों की अगली पीढ़ी उससे कहीं अधिक हासिल करने को तैयार हैं और रिलायंस भारत की समृद्धि और प्रगति में पहले से कहीं अधिक योगदान देने को तैयार है.

आर्थिक चुनौतियों के दौर में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार को बधाई

मुकेश अंबानी ने आगे कहा, ”महामारी से निपटने में सरकार के कुशल प्रबंधन और आर्थिक चुनौतियों से मुकाबला करने में उसके व्यावहारिक दृष्टिकोण ने, भारत को पहले से अधिक मजबूत, पहले से अधिक समझदार और पहले से अधिक लचीला बनाने में मदद की है. मैं हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अभूतपूर्व आर्थिक चुनौतियों और अस्थिरता के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए बधाई देना चाहता हूं.”

" isDesktop="true" id="4513457" >

रिलायंस का मूल दर्शन है WeCare

मुकेश अंबानी ने कहा कि WeCare रिलायंस का मूल दर्शन है. स्वयं का भला करने से पहले दूसरों का भला करना. देखभाल के हमारे लगातार बढ़ते हुए दायरे ने वैश्विक स्तर पर रिलायंस के प्रति सम्मान को बढ़ाया है और कंपनी के सतत विकास को भी सुनिश्चित किया है.

रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47% बढ़ा

इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा, ”हमारी कंपनी 100 बिलियन डॉलर वार्षिक राजस्व को पार करने वाली भारत की पहली कॉर्पोरेट बन गई है. रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47% बढ़कर 104.6 बिलियन डॉलर हो गया है. रिलायंस के वार्षिक कंसोलिडेटेड EBITDA ने ₹ 1.25 लाख करोड़ का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है.”

रिलायंस ने वित्त वर्ष 22 में 2.32 लाख नौकरियां दी

उन्होंने कहा कि रिलायंस ने समुदाय की सेवा करने के लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर व्यापार और सामाजिक मूल्यों की भी रचना की है. रिलायंस का निर्यात 75% बढ़कर ₹2,50,000 करोड़ हो गया है. राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का योगदान 39% बढ़कर ₹1,88,012 करोड़ हो गया है. रिलायंस ने वित्त वर्ष 22 में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं.

4जी नेटवर्क पर 42 करोड़ 10 लाख मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहक

एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ”पिछले एक साल में रिलायंस जियो ने भारत के नंबर 1 डिजिटल सेवा प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है. आज हमारे 4जी नेटवर्क पर 42 करोड़ 10 लाख मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं और वे हर महीने औसतन 20 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं.”

कई विश्वस्तरीय नेशनल प्लेटफॉर्म्स बने

मुकेश अंबानी ने कहा, ”हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन से प्रेरित होकर देश ने आधार, जनधन, रूपे, यूपीआई, आयुष्मान भारत, स्टार्टअपइंडिया जैसे कई विश्वस्तरीय नेशनल प्लेटफॉर्म्स को बनते और बड़ा होते देखा है.”

RIL 45th AGM. Mukesh Ambani, Isha Ambani, Akash Ambani, Reliance 45th AGM

फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क 11 लाख किमी से भी अधिक लंबा

इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा, ”रिलायंस जियो का उच्च-गुणवत्ता, मजबूत और हमेशा उपलब्ध रहने वाला फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क, भारत के डेटा ट्रैफ़िक की रीढ़ है. जियो का अखिल भारतीय फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क 11 लाख किमी से भी अधिक लंबा है. इससे पृथ्वी के 27 बार चक्कर लगाए जा सकते हैं. जियोफाइबर अब भारत में नंबर 1 FTTX सेवा प्रदाता है, जिसमें 70 लाख से अधिक परिसर जुड़े हुए हैं. यह उपलब्धि कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद दो साल से भी कम समय में हासिल हुई है. हम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत को टॉप-10 देशों की लीग में ले जाएंगे.”

जियो 5जी का ऐलान

सीएमडी मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ”रिलायंस जियो विशेष तौर पर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में डिजिटल कनेक्टिविटी बना रहा है. आज मैं जियो 5जी की घोषणा करना चाहता हूं. हम 10 करोड़ घरों को अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्युशन्स से जोड़ेंगे.”

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Mukesh ambani, Reliance, Reliance AGM

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें