रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड 1,645 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
मुंबई . रिलायंस और वायकॉम18 ने आज बुधवार को बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की. यह जेम्स मर्डोक के लुपा सिस्टम्स और उदय शंकर का एक साझा प्लेटफॉर्म है. यह नया ज्वाइंट वेंचर देश के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक होगा.
बोधि ट्री सिस्टम्स, निवेशकों के एक कंसोर्टियम के साथ एक फंड रेजिंग प्लान को लीड कर रहा है. यह कंसोर्टियम Viacom18 में 13,500 करोड़ रुपए निवेश करेगा. यह ज्वाइंट वेंचर भारत के प्रमुख इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम करेगा. साथ ही, “स्ट्रीमिंग-फर्स्ट” दृष्टिकोण के साथ भारतीय मीडिया परिदृश्य में बदलाव के लिए काम करेगा. वायकॉम18, कलर्स टीवी चैनलों के समूह और ओटीटी प्लेटफॉर्म VOOT का मालिक है और इन सबका संचालन भी करता है.
1,645 करोड़ रुपये का एक और निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड 1,645 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस की यह कंपनी टेलीविजन, ओटीटी, वितरण, कंटेंट क्रिएशन और उत्पादन सेवाओं में काम करती है. इसके साथ में लोकप्रिय JioCinema OTT ऐप को Viacom18 में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
पैरामाउंट ग्लोबल भी शेयरहोल्डर्स बना रहेगा
पैरामाउंट ग्लोबल (पूर्व में वायकॉम सीबीएस के रूप में जाना जाता था), एक प्रमुख वैश्विक मीडिया और मनोरंजन कंपनी है. इसमें सीबीएस, शोटाइम नेटवर्क, पैरामाउंट पिक्चर्स, निकलोडियन, एमटीवी, कॉमेडी सेंट्रल, बीईटी, पैरामाउंट + और प्लूटो टीवी जैसे टीवी नेटवर्क और स्ट्रीमिंग सेवाएं शामिल हैं. यह Viacom18 के शेयरहोल्डर्स के रूप में बना रहेगा और अपने प्रीमियम ग्लोबल कंटेंट की सप्लाई जारी रखेगा.
कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी का भी बोधि में निवेश
बोधि ट्री सिस्टम्स, लुपा सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ जेम्स मर्डोक और उदय शंकर द्वारा बनाया गया नया प्लेटफॉर्म है. उदय शंकर द वॉल्ट डिज़नी कंपनी एशिया पैसिफिक के पूर्व अध्यक्ष और स्टार व डिज़नी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों का मीडिया के क्षेत्र में बेजोड़ काम का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. कतर की सोवरेन वेल्थ फंड कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी Bodhi Tree Systems में एक निवेशक है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jio Cinema, JIO Service, Reliance, Reliance industries
'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?
साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद