रिलायंस रिटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है रिलायंस कंज्यूमर्स. (news18)
नई दिल्ली. रिलांयस रिटेल वैंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने श्रीलंका की मलिबन बिस्किट मैन्युफैक्ट्रीज (प्राइवेट) लिमिटेड (Maliban Biscuit) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. मलिबन श्रीलंका का एक सुप्रसिद्ध ब्रांड है जो पिछले 70 साल से बिस्किट, क्रैकर्स, कुकीज और वैफर्स का निर्माण कर रहा है. कंपनी 35 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है. रिलायंस रिटेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह RCPL द्वारा वैश्विक व स्थानीय स्तर पर ख्याति प्राप्त उपभोक्ता ब्रांड्स को भारत में लाने के लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया एक कदम है.
RCPL ने दिसंबर 2022 में अपना पैकेज्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट ब्रांड शुरू किया था जिसका नाम इंडिपेंडेंस (Independence) है. इस साझेदारी को लेकर रिलायंस रिटेल की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा है कि बाजार में अग्रणी होने के साथ-साथ मलिबन की एक मजबूत विरासत और विश्वसनीयता भी है. उन्होंने कहा, “इस साझेदारी के साथ हम न केवल अपना एफएमसीजी पोर्टफोलियो मजबूत कर रहे हैं, बल्कि भारतीय उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की भी पेशकश कर रहे हैं. भारत में कई चर्चित ब्रांड्स के संरक्षक होने के नाते, रिलायंस रिटेल के पास मलिबन द्वारा पिछले 70 साल में बनाए गए उपभोक्ता आधार को बढ़ाने की पूरी क्षमता मौजूद है.”
मलिबन का बयान
मलिबन की ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर कुमुदिका फर्नांडो ने इस साझेदारी को लेकर कहा है कि उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने उनकी कंपनी को पार्टनर के रूप में चुना है. बकौल कुमुदिका, “दोनों कंपनियों की शक्ति हमें मलिबन के उन उत्पादों को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद करेगी जिन्हें, लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. हम भारतीय उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने के साझा लक्ष्य को लेकर रिलायंस कंज्यूमर के साथ साझेदारी के लिए उत्साहित हैं.”
रिलायंस रिटेल के बारे में
रिलायंस रिटेल वैंचर्स लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक इकाई है. इसके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तहत आने वाले सभी खुदरा व्यापार की होल्डिंग्स हैं. कंपनी अपनी सहायक इकाइयों के साथ 16500 स्टोर का संचालन करती है. रिलायंस रिटेल द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स में ग्रोसरी से लेकर फार्मेसी और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फर्निशिंग उत्पाद शामिल हैं. मार्च 2022 तिमाही में में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7,055 करोड़ रुपये था.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Isha Ambani, Reliance industries, Reliance news, Reliance Retail