होम /न्यूज /व्यवसाय /दिवाली से शुरू हो जाएगी Jio की 5जी सेवा, दुनिया का सबसे एडवांस और तेज नेटवर्क होगा: CMD मुकेश अंबानी

दिवाली से शुरू हो जाएगी Jio की 5जी सेवा, दुनिया का सबसे एडवांस और तेज नेटवर्क होगा: CMD मुकेश अंबानी

अगले साल तक देश की सभी तहसीलों तक 5जी नेटवर्क पहुंच जाएगा.

अगले साल तक देश की सभी तहसीलों तक 5जी नेटवर्क पहुंच जाएगा.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक में 5जी नेटवर्क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दीपावली के मौके पर दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई जैसे महानगरों में 5जी सर्विस शुरू.
जियो की ओर से पेश किया जाने वाला 5जी नेटवर्क नॉन स्‍टैंडअलोन 5जी नेटवर्क होगा.
इसकी खास बात ये है कि पूरा नेटवर्क सिर्फ 5जी के बैंड से उपलब्‍ध कराया जाएगा.

नई दिल्‍ली. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक (AGM) में सबसे ज्‍यादा फोकस जियो 5जी नेटवर्क पर रखा. उन्‍होंने कहा, इस साल दिवाली पर देश के महानगरों समेत कई प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

मुकेश अंबानी ने कहा, दो महीने बाद आ रहे दीपावली के मौके पर दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई जैसे महानगरों के अलावा देश के कई प्रमुख शहरों में जियो 5जी सर्विस शुरू कर देगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से देश के अन्‍य शहरों में भी तेजी से विस्‍तार करेंगे और सिर्फ 18 महीने में यानी दिसंबर, 2023 तक जियो की 5जी सर्विस देश के सभी ताल्‍लुका और तहसील स्‍तर पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें – अलर्ट! Akasa Air के डेटा में लगी सेंध, कंपनी ने नोडल एजेंसी CERT-In को दी जानकारी

सबसे एडवांस और दुनिया का सबसे तेज 5जी नेटवर्क
मुकेश अंबानी ने कहा, जियो की ओर से पेश किया जाने वाला 5जी नेटवर्क नॉन स्‍टैंडअलोन 5जी नेटवर्क होगा, जो इसका सबसे लेटेस्‍ट वर्जन है और यह दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क भी उपलब्‍ध कराएगा. यह न सिर्फ सबसे एडवांस 5जी नेटवर्क होगा, बल्कि सबसे बड़ा भी है. इसकी खास बात ये है कि पूरा नेटवर्क सिर्फ 5जी के बैंड से उपलब्‍ध कराया जाएगा, इसमें 4जी की कोई मदद नहीं ली जाएगी.

यूजर्स को मिलेगा तीन गुना लाभ
आरआईएल के सीएमडी ने बताया कि जियो का यह एडवांस्‍ड 5जी नेटवर्क अपने यूजर्स को कई ऐसे अनुभव कराएगा, जो अन्‍य मानकों से कहीं ऊपर होंगे. इसके जरिये बेहतर कवरेज, क्षमता, गुणवत्‍ता और किफायती नेटवर्क उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस 5जी नेटवर्क के जरिये मशीन टू मशीन कंम्‍यूनिकेशंस काफी आसान हो जाएगा.

" isDesktop="true" id="4513649" >

2 लाख करोड़ का निवेश
जियो पूरे देश में ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्‍ध कराने के लिए बड़े निवेश की योजना बना रही है. मुकेश अंबानी ने कहा, पैन इंडिया 5जी नेटवर्क के लिए जियो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसका नेटवर्क क्‍वांटम सिक्‍योरिटी जैसे एडवांस फीचर से लैस होगा. इसके साथ ही जियो स्‍मार्ट सेंसर भी लांच करेगी, जो 5जी नेटवर्क के बूते इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स और चौथी औद्योगिक क्रांति जैसी मुहिम को और धार देंगी. इस नेटवर्क के जरिये देश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति और संस्‍थान तक हम सस्‍ते डाटा की पहुंच सुनिश्चित करेंगे.

**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: 5G network, Business news in hindi, Mukesh ambani, Reliance AGM, Reliance industries, Reliance Jio

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें