रिलायंस के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G 100 मिलियन घरों को जोड़ेगा.
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की सालाना आम बैठक (AGM) में कहा, ‘डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से दुनियाभर के शेयरधारक एजीएम में भाग लेने में सक्षम हुए हैं. हालांकि, मुझे हमारी आपसी बातचीत की गर्मजोशी और मिलनसारिता की याद आती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले साल, हम एक हाइब्रिड मोड की तरफ जाने में सक्षम होंगे, जो फिजिकल और डिजिटल, दोनों मोड का सबसे अच्छा संयोजन होगा.’
रोजगार देने के विषय में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस ने रोजगार सृजन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने सभी तरह के व्यवसायों में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं. रिलायंस रिटेल अब भारत में सबसे बड़ी नौकरियां देने वाली कंपनी है.’
Jio 5G 100 मिलियन घरों को जोड़ेगा
मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G देश के 10 करोड़ से अधिक घरों को ‘अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस’ से जोड़ेगा. हम लाखों छोटे व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. उन्हें क्लाउड से दिए गए अत्याधुनिक, प्लग-एंड-प्ले समाधानों के साथ सशक्त बनाएंगे.’
अगले 25 साल महत्वपूर्ण
इससे पहले मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में पंच-प्रण या पांच अनिवार्यताओं की बात की थी, जिससे निश्चित तौर पर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा.’ उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद की पीढ़ियों ने अब तक सामूहिक रूप से जो कुछ हासिल किया है, भारतीयों की अगली पीढ़ी उससे कहीं अधिक हासिल करने को तैयार है और रिलायंस भारत की समृद्धि और प्रगति में पहले से कहीं अधिक योगदान देने को तैयार है.
रिलायंस का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 47% बढ़ा
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारी कंपनी सालाना राजस्व में 100 अरब डॉलर को पार करने वाली भारत की पहली कॉर्पोरेट बन गई. रिलायंस का समेकित राजस्व 47% बढ़कर 7.93 लाख करोड़ रुपये या 104.6 अरब डॉलर का हो गया है. रिलायंस का वार्षिक EBITDA 1.25 लाख करोड़ के महत्वपूर्ण लक्ष्य को पार कर गया.’
आपको बता दें कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 45वीं सालाना बैठक है. पिछले साल में हुई AGM में कंपनी ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री करने की बड़ी घोषणा की थी. वहीं 2020 में गूगल ने कंपनी में निवेश करने की घोषणा की थी.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chairman of Reliance Industries Limited, Reliance, Reliance AGM, Reliance industries, Reliance Jio