Jio-BP ने पहला मोबिलिटी स्टेशन नवी मुंबई नावड़े में शुरू किया है.
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीपी (BP) ने मिलकर अपना पहला मोबिलिटी स्टेशन शुरू कर दिया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में बताया कि इस मोबिलिटी स्टेशन पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन समेत कई तरह के ईंधन का विकल्प उपलब्ध होगा. फ्यूल एंड मोबिलिटी ज्वाइंड वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) का यह पेट्रोल पंप नवी मुंबई (Navi Mumbai) के नावड़े में शुरू किया गया है.
रिलायंस के 1400 पेट्रोल पंप की होगी Rebranding
रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित चुनौतीपूर्ण माहौल में जियो-बीपी (Jio-BP) विश्वस्तरीय मोबिलिटी स्टेशनों का नेटवर्क शुरू कर रही है. इन स्टेशनों पर उपभोक्ताओं को ईंधन के कई विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे. बीपी ने 2019 में रिलायंस के स्वामित्व वाले 1,400 से ज्यादा पेट्रोल पंपों (Reliance Petrol Pumps) और 31 विमान ईंधन स्टेशनों (ATF Stations) में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. अब इन 1,400 से ज्यादा पेट्रोल पंपों को जियो-बीपी नाम से री-ब्रांड किया जाएगा.
जियो-बीपी के पेट्रोल पंप 5500 करने की है योजना
रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को इस संयुक्त उपक्रम को ट्रांसफर कर दिया गया था. संयुक्त उद्यम के तहत 2025 तक पेट्रोल पंपों की संख्या 5,500 तक पहुंचाने की योजना है. आरबीएमएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस के पास ही है. देश के वाहन ईंधन खुदरा क्षेत्र पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों का दबदबा है. देश में कुल 78,751 पेट्रोल पंपों में ज्यादातर सरकारी कंपनियों के हैं. आरबीएमएल के 1,427 आउटलेट्स हैं, जबकि रोसनेफ्ट के समर्थन वाली नायरा एनर्जी के 6,250 पेट्रोल पंप हैं. वहीं, शेल के पेट्रोल पंपों की संख्या 285 है.
ईंधन के अलावा ग्राहकों को मिलेंगी कई दूसरी सुविधाएं
भारत का ईंधन और परिवहन बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले 20 साल में यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ईंधन बाजारों में होगा. ऐसे में जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों को ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. ग्राहकों को इन स्टेशनों पर ईंधन के साथ ही ईवी चार्जिंग सुविधा, रिफ्रेशमेंट व फूड (Refreshment & Food) के अलावा कार्बन उत्सर्जन घटाने के सॉल्यूशंस (Low Carbon Solutions) उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां उच्च गुणवत्ता वाला पेट्रोल-डीजल (High Quality Fues) और वीकल्स लुब्रीकेंट्स (Lubricants) ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
सामान्य ईंधन के बजाय मिलेगा Additivised Fuel
जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों पर ग्राहकों को सामान्य पेट्रोल-डीजल के बजाय Additivised Fuel उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त कीमत भी नहीं वसूली जाएगी. इन स्टेशनों पर मिलने वाला फ्यूल अंतरराष्ट्रीय पर विकसित एक्टिव टेक्नोलॉजी (ACTIVE Technology) पर आधारित होगा. ये ईंधन इंजन के नाजुक पार्ट्स पर एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार करेगा. इससे इंजन ज्यादा समय तक साफ सुथरा रहेगा. यही नहीं, एक्सप्रेस ऑयल चेंज आउटलेट्स से कैस्ट्रॉल लुब्रीकेंट खरीदकर बदलवाने पर टू-व्हीलर चालकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा.
जियो-बीपी ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा ये सभी सुविधाएं
देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों को जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैप करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस संयुक्त उपक्रम के तहत अलग से मोबिलिटी प्वाइंट्स भी बनाए जाएंगे, जिन पर ग्राहकों को ईवी चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वाइल्ड बीन कैफे (Wild Bean Café) के जरिये ग्राहकों को जियो बीपी मोबिलिटी स्टेशनों पर रिफ्रेशमेंट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वाइल्ड बीन कैफे रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर स्नैक्स व कंफेक्शनरी आइटम्स उपलब्ध कराता है. इसके अलावा यहां ग्राहकों को मसाला चाय, समोसा, उपमा, पनीर टिक्का रोल और चॉकलेट लावा केक भी मिलेगा.
**(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat petroleum, E-Vehicle, EV charging, Mukesh ambani, Petrol and diesel, Reliance industries, Reliance Jio, RIL