होम /न्यूज /व्यवसाय /Reliance Jio को सीडीपी-2021 में मिली सर्वोच्‍च रेटिंग, ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली देश की इकलौती टेलिकॉम कंपनी बनी

Reliance Jio को सीडीपी-2021 में मिली सर्वोच्‍च रेटिंग, ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली देश की इकलौती टेलिकॉम कंपनी बनी

रिलायंस जियो (Reliance Jio) दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है, जो पर्यावरणीय जोखिम प्रबंधन को लेकर सबसे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को सीडीपी की 2021 ग्‍लोबल रेटिंग में सबसे ऊंची रेटिंग (Jio got highest rating) मिली है. गैर-लाभकारी संस्था कम्‍युनिटी फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी (CDP) पर्यावरणीय प्रभावों से निपटने के तरीकों को लेकर कंपनियों की रेटिंग करती है. इसमें जियो को ‘ए-‘ रेटिंग मिली है, जो सीडीपी की सर्वोच्च रेटिंग है. पिछले साल कंपनी को ‘बी’ रेटिंग दी गई थी.

    जियो सीडीपी के वैश्विक पर्यावरण प्रभाव पर अग्रणी रेटिंग हासिल करने वाली भारत की इकलौती दूरसंचार व डिजिटल सेवा कंपनी है. सीडीपी ने कहा कि करीब 12 लाख करोड़ डॉलर का बाजार पूंजीकरण रखने वाली दुनिया की 272 कंपनियों को पर्यावरण की दिशा में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए चिह्नित किया गया है. रिलायंस जियो भारत की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्हें सीडीपी की तरफ से ए या ए- की रेटिंग मिली है.

    ये भी पढ़ें – RBI ने इंडसइंड बैंक में हिस्‍सेदारी दोगुनी करने की LIC को दी मंजूरी, चेक करें डिटेल्‍स

    भारती एयरटेल को दी गई है कौन-सी रेटिंग?
    जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को इसमें ‘सी’ रेटिंग मिली है. साथ ही जियो दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है, जो पर्यावरणीय जोखिम प्रबंधन को लेकर सबसे बेहतर काम कर रही हैं. सीडीपी के मुताबिक, जियो ने इस दिशा में काफी अर्थपूर्ण और महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य तय किए हैं. सीडीपी लंदन की एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है जो कंपनियों, शहरों, राज्यों व क्षेत्रों के लिए एंवॉयरमेंटल डिसक्‍लोजर सिस्‍टम का संचालन करता है.

    ये भी पढ़ें – Elon Musk ने जताई जॉब छोड़ने की इच्‍छा, जानें दुनिया के सबसे अमीर शख्स की फ्यूचर प्लानिंग

    क्‍या करती है कम्‍युनिटी फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी?
    सीडीपी कंपनियों को उनके काम की वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों, ग्रीनहाउस गैस के उत्‍सर्जन को कम करने, जल संसाधनों को बचाने और जंगलों की रक्षा करने के लिए प्रोत्‍साहित करती है. इस संस्‍था को वर्ष 2000 में शुरू किया गया था. सीडीपी 110 ट्रिलियन डॉलर के असेट्स वाले 590 से ज्‍यादा निवेशकों के साथ काम करती है. यही नहीं संस्‍था के साथ 5.5 ट्रिलियल डॉलर की खरीद क्षमता वाले 200 खरीदार भी जुड़े हुए हैं.

    ये भी पढ़ें – सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 30 हजार की एक्स्ट्रा कमाई, जानें कैसे

    दुनिया में कितनी कंपनियों को मिली ‘ए’ रेटिंग?
    कम्‍युनिटी फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी कंपनियों को डी- से लेकर ए तक रेटिंग्‍स देती है, जो कंपनियों की जागरूकता, प्रबंधन और लीडरशिप की यात्रा को निर्धारित करती है. लीडरशिप लेवल के तहत आने वाली कंपनियों को ‘ए’ या ‘ए-‘ रेटिंग दी जाती हैं. इसके बाद मैनेजमेंट लेवल में ‘बी’ या ‘बी-‘, अवेयरनेस लेवल ‘सी’ या ‘सी-‘ और डिसक्‍लोजर लेवल वाली कंपनियों को ‘डी’ या ‘डी-‘ रेटिंग दी जाती है. सीडीपी ने बताया कि 2021 रेटिंग्‍स में दुनियाभर की सिर्फ 2 फीसदी कंपनियों को एनवॉयरमेंटल लीडरशिप के तौर पर ए-लिस्‍ट में रखा गया है.

    **(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

    Tags: Business news in hindi, Climate Change, Isha Ambani, Jio, JIO Service, Mukesh ambani, Reliance Jio

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें