मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बुधवार को जानकारी दी है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक (Silver Lake Partners) की सह-निवेशक रिटेल यूनिट में 1,875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. इसके बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में सिल्वर लेक व इसके सह-निवेशकों द्वारा कुल निवेश 9,375 करोड़ रुपये पहुंच गया है. RRVL में सिल्वर लेक की कुल हिस्सेदारी अब 2.13 फीसदी हो गई है. रिलायंस रिटेल में यह निवेश 30 सितंबर को दूसरी और बीते तीन सप्ताह की चौथी निवेश है. रिलायंस द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में दी गई जानकारी के मुताबिक, रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू करीब 4.285 लाख करोड़ रुपये की है.
डील पर मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
इस डील पर RIL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा, 'सभी भारतीयों को लाभ पहुंचाने वाले इंडियन रिटेल सेक्टर के लिए सिल्वर लेक व इसके सह-निवेशक वैल्यूड पार्टनर्स हैं. हमें उनका विश्वास और सहारा मिलने पर खुशी है. हमें ग्लोबल टेक्नोलॉजी इन्वेस्टिंग और रिटेल रिवॉल्युशन में उनके लीडरशीप का लाभ मिल सकेगा. सिल्वर लेक द्वारा यह अतिरिक्त निवेश भारतीय रिटेल सेक्टर में संभावना और रिलायंस रिटेल की क्षमता को प्रदर्शित करता है.'
रिलयांस रिटेल ने जुटाए 13,050 करोड़ रुपये
बीते कुछ सप्ताह में विदेशी निवेशकों से फंंड जुटाने में रिलायंस रिटेल को बड़ी कामयाबी मिली है. देश की सबसे बड़ी इस रिटेल बिजनेस ने बीते कुछ सप्ताह में कुल 13,050 करोड़ रुपये जुटाया है. यह फंड प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स और अमेरिकी फर्म KKR & Co से आया है. इन दोनों कंपनियों ने रिलायंस रिटेल में क्रमश: 1.75 फीसदी और 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
30 सितंबर को ही प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक (General Atlantic) ने कहा था कि वो रिलायंस रिटेल में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
सिल्वर लेक के निवेश बार बयान देते हुए कंपनी के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी इगॉन डर्बन (Egon Durban) ने कहा, 'हमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और अपने सह-निवेशकों को इस जबरदस्त मौके के लिए साथ लाने में खुशी है. बीते कुछ सप्ताह में लगातार आ रहे निवेश से साफ होता है कि रिलायंस रिटेल का विज़न और बिजनेस मॉडल क्या है. यह कंपनी अपने नये एवं परिवर्तनकारी कॉमर्स पहल के तहत जबरदस्त क्षमता को रेखांकित करती है.
हालांकि, यह ट्रांजैक्शन नियामकीय मंजूरियों के अधीन है. रिलायंस रिटेल के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर की भूमिका मॉर्गन स्टेनली ने निभाई. जबकि, सिरिल अमरचंद मंगलदास (Cyril Amarchand Mangaldas) और Davis Polk & Wardwell ने कानूनी परामर्शदाता के रूप में भूमिका निभाई. सिल्वर लेक के लिए Latham & Watkins और Shardul Amarchand Mangaldas & Co ने कानूनी परामर्शदाता की भूमिका निभाई. डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.
.
Tags: Business news in hindi, Reliance industries, Reliance Industries deal, Reliance retail arm, Reliance Retail Ventures, Silver lake picks up reliance retail
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'