आरबीआई ने गत मई में भी रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 4.40 प्रतिशत कर दिया था.
मुंबई . भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले हफ्ते होने वाली अपनी मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की एक और बढ़ोतरी कर सकता है. विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को यह कहा. आरबीआई ने गत मई में भी रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 4.40 प्रतिशत कर दिया था. बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए आरबीआई ने नीतिगत दर में बढ़ोतरी की थी.
ब्रोकरेज कंपनी ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि मई में भी मुद्रास्फीति का आंकड़ा सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. लिहाजा रिजर्व बैंक की तरफ से इस पर नियंत्रण के लिए कई और कदम उठाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- कपड़ों पर फिर जीएसटी बढ़ाने की हो रही तैयारी, काउंसिल की अगली बैठक में फैसला संभव!
आगे और भी रेट हाइक का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई अगले हफ्ते रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की एक और बढ़ोतरी कर सकता है. इसके अलावा अगस्त की समीक्षा में भी वह 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो आरबीआई अगले हफ्ते 0.50 प्रतिशत और अगस्त में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का मन बना सकता है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में कहा है कि मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर के भीतर लाने के दबावों को देखते हुए नीतिगत दर में एक और बढ़ोतरी होना कोई बड़ी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- सर्विस सेक्टर में तगड़ा उछाल, अप्रैल 2011 के बाद सबसे तेज वृद्धि दर्ज, महंगाई का दबाव बरकरार
फूड या फ्यूल इंफ्लेशन पर रेट हाइक अप्रभावी
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह रेट हाइक, फूड या फ्यूल इंफ्लेशन को कम करने में अप्रभावी होगा. लेकिन सामान्य इंफ्लेशन को और बढ़ने से रोकने में मददगार हो सकता है. मुद्रास्फीति में उछाल खतरनाक है और नए वित्त वर्ष के लिए एक डरावनी शुरुआत है. इस वजह से यह अनुमान है कि इस वित्त वर्ष में आगे भी दरों में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.
अगर आरबीआई अगले हफ्ते रेट हाइक करता है तो आप पर भी इसका असर हो सकता है. आपकी ईएमआई फिर बढ़ सकती है. आपके होम लोन की ईएमआई अगले महीने से ही बढ़ सकती है.
.
Tags: RBI, RBI Governor, Rbi policy, Shaktikanta Das