नई दिल्ली. भारत में घरों की मांग में एक बार फिर से बढ़त देखी जा रही है. इंटरनेशनल रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के टॉप 8 शहरों में मकानों की बिक्री में पिछले साल 51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं कोरोना महामारी के कारण ऑफिस मार्केट (Office Market) में गिरावट जारी रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफिस स्पेस पट्टे पर लेने की गतिविधियों में 3 फीसदी की गिरावट आई है.
पिछले साल घरों की बिक्री बढ़कर 2,32,903 यूनिट्स पर पहुंच गई जो 2020 में 1,54,534 यूनिट्स थी लेकिन यह 2019 के प्री-कोविड लेवल के मुकाबले 5 फीसदी और 2011 की तुलना में 37 फीसदी कम है. हालांकि, बीते साल ऑफिस स्पेस की मांग घटकर 3.81 करोड़ वर्ग फुट रह गई, जो इससे पिछले वर्ष 3.94 करोड़ वर्ग फुट थी. यह आंकड़ा 2019 के रिकॉर्ड स्तर 6.06 करोड़ वर्ग फुट के मुकाबले कहीं कम है.
ये भी पढ़ें- आसमान छूते Petrol Prices से हैं परेशान! इस Credit Card से मुफ्त मिलेगा 71 लीटर ईंधन, चेक करें डिटेल्स
नाइट फ्रैंक इंडिया ने ‘इंडिया रियल एस्टेट: 2021’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा, ”वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के प्रभाव के बावजूद 2021 में रियल एस्टेट सेक्टर ने काफी जुझारूपन दिखाया.”
कोरोना महामारी के बढ़ी घरों की बिक्री
पिछले कैलेंडर साल की दूसरी छमाही में आवासीय यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा 2016 की पहली छमाही के बाद सबसे ऊंचा है. नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और एमडी शिशिर बैजल ने कहा, ”महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधानों के बावजूद देश के 8 महत्वपूर्ण बाजारों में आवासीय यूनिट्स की बिक्री बढ़ी है. घरों की बिक्री की रफ्तार 2022 में जारी रहने की उम्मीद है बशर्ते आगामी हफ्तों और महीनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई गंभीर प्रभाव न हो.”
मुंबई में घरों के दाम एक फीसदी बढ़े
घरों की कीमतों में 12 महीने के दौरान आए बदलाव को देखें तो चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में इनमें क्रमश: 7 फीसदी, 5 फीसदी और 4 फीसदी का इजाफा हुआ. मुंबई में घरों के दाम एक फीसदी बढ़े. पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद में कीमतें स्थिर रहीं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में इनमें एक फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- EPF अकाउंट में घर बैठे अपडेट करें नया बैंक अकाउंट, UAN के जरिए है संभव, जानिए प्रोसेस
वार्षिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में घरों की बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 2021 में 62,989 यूनिट्स रही, 2020 में यह 48,688 यूनिट्स थी. दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 65 फीसदी बढ़कर 35,073 यूनिट रही. बेंगलुरु में यह आंकड़ा 61 फीसदी बढ़कर 38,030 यूनिट्स रहा, पुणे में घरों की बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 37,218 यूनिट्स रही. चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में भी पिछले साल घरों की बिक्री में इससे पहले के वर्ष की तुलना में काफी तेजी देखी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Property market, Real estate, Real estate market