75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेस्टोरेंट दे रहे है 75 फीसदी डिस्काउंट.
नई दिल्ली. पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा हुआ है. इस मौके पर दिल्ली के कई रेस्टोरेंट भोजन करने के लिए भारी भरकम छूट दे रहे हैं. इसमें स्वादिष्ट व्यंजनों का मेन्यु पेश किया जा रहा है. छोटे या बड़े रेस्टोरेंट सभी देश भक्ति के उत्साह में डूबे हुए हैं. रेस्टोरेंट इस मौके पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अगर आप भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो कनॉट प्लेस के Ardor21. में जा सकते हैं. यह रेस्टोरेंट एक पूरी थाली परोस रहा है. इस थाली का आकार भारत के नक्शे की तरह है.
भारतीय तिरंगे तीन रंगों में मिलेंगे व्यंजन – इस थाली में आंध्र प्रदेश की चिकन बिरयानी, केरल की रसम, राजस्थान के गट्टे की सब्जी, छत्तीसगढ़ की साबूदाना की खीर, महाराष्ट्र की पाव भाजी, बंगाल की आलू पोस्टो, गुजरात का फाफड़ा समेत हर राज्य का कुछ न कुछ जरूर शामिल किया गया है. इसी तरह OTB Courtyard में जितने भी व्यंजन हैं वो भारतीय तिरंगे के तीन रंगों में है. उसमें केसरिया, सफेद, हरे रंग के हैं. इसमें पनीर टिक्का, angithi murg, pasta और dimsum basket हैं. इसी तरह शहर के और भी कई रेस्टोरेंट स्वतंत्रता दिवस पर भारी छूट दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Yamaha की गाड़ियों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए पूरा ऑफर
यहा मिल रहा है 74 फीचदी डिस्काउंट – ओखला का Crowne Plaza अपने बफे ऑफ यूनिटी (Buffet of Unity) पर 74 फीसदी छूट रहा है. इस रेस्टोरेंट के बफे ऑफ यूनिटी में अलग अलग राज्यों के पकवान शामिल हैं. जिसके मेन्यु में शामिल कुछ पकवान तमिलनाडु का Chicken Chettinad, हैदराबादी बिरयानी, राजस्थान मूंग दाल हलवा और भी कई चीजें शामिल हैं. क्राउन प्लाजा के डायरेक्टर प्रदीप सिन्हा (Pradipt Sinha) ने कहा कि उनके रेस्टोरेंट ओलंपिक की थीम पर आधारित एक डेजर्ट स्टेशन भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter S1 इंडिया में हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत, जानिए फीचर्स
पंजाबी बाग स्थिति Shakespeare कैफे अपने पूरे मेन्यु पर 2 बजे से रात 8 बजे तक 75 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है. इसी तरह Vivanta नई दिल्ली, द्वारका और Roseate Hotels & Resorts में भी तमाम ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे हैं. विवंता नई दिल्ली द्वारका के एग्जीक्यूटिव शेफ ऋषिकेश राय ने कहा कि उनके रेस्टोरेंट में डिनर के लिए Luckhnawi Mutton Nihari, Punjabi Kukkad Makhani, Uttrakhandi Paneer Hara Masala, Chicken Chettinad with Malabari Parantha, Tiranga Motiya Biryani शामिल हैं. इसके अलवा रेस्टोरेंट के बफे में Tenderloin Shepherd Pie, Honey Mustard Glazed Chicken, Thai Vegetable Green Curry, Misoyaki Noodles जैसे विदेशी व्यंजन भी शामिल हैं.
Pizza Hut और Bikano भी दे रहे हैं छूट – विवंता ने डिफेंस के लोगों के लिए 50 फीसदी की छूट दे रहा है. इसी तरह Roseate के Kiyan और DEL में 1999 रुपये से शुरू होने वाले स्पेशल शुरुआती कीमत से खाने का मजा लिया जा सकता है. ऐसे ही सोशल और स्मोक हाउस पूरे शहर में स्थिति अपने आउटलेट्स पर डिफेंस उनके परिवार और उनके मित्रों को 20 फीसदी और 15 फीसदी छूट दे रहे हैं. Pizza Hut और Bikano भी अपने ग्राहकों को भारी भरकम छूट दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 75th Independence Day, Business news, Business news in hindi, Favourite restaurant, Hotel, Independence day