रिटायरमेंट के लिए एनपीएस में निवेश अच्छा विकल्प है.
नई दिल्ली. रिटायरमेंट के बाद सभी खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं. इसके लिए सही समय पर सही योजना बनाना आवश्यक है. जब कोई व्यक्ति मध्यम आयु वर्ग में हैं या रिटायरमेंट के करीब हैं, तो आपके लिए बड़ी मात्रा में पैसे बचाना कठिन होगा. इसी कारण, थोड़ा जल्दी निवेश करना अच्छा होता है. अगर आप रिटायरमेंट के लिए निवेश के अच्छे विकल्पों की तलाश में हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) आपके लिए सही साबित हो सकता है. आप एन्युटी प्लान का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
भारत में जहां अधिकतर सेक्टर में सोशल सिक्योरिटी के लिए अवाश्यक पेंशन स्कीम खत्म कर दी गई है या रिटायर्ड लोगों को बहुत कम पेंशन मिलती है, वैसी स्थिति में एपपीसी काफी आकर्षक है. निवेश के इस विकल्प के जरिये रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन का लाभ मिलता है. इस योजना में इंम्पलॉयर और इंप्लॉयी दोनों योगदान दे सकते हैं. रिटायरमेंट पर जमा राशि से 60 फीसदी निकालना संभव है, वहीं 40 फीसदी रकम पेंशन स्कीम में डालना जरूरी होता है. आपको बता दें कि एनपीएस में निवेश के दो ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें- काम की बात : पीएफ का ब्याज जल्द ही आपके खातों में ट्रांसफर होगा, कैसे चेक करें बैलेंस?
ऑटो च्वॉइस ऑप्शन
निवेश साइकिल (LC) फंड के जरिये
⋆ अधिकतम 75 फीसदी इक्विटी में निवेश
⋆ अधिकतम 50 फीसदी इक्विटी में निवेश
⋆ कुल असेट का 25 फीसदी इक्विटी में निवेश
एक्टिव च्वॉइस
⋆ 50 साल की उम्र तक 75 फीसदी निवेश कर सकते
⋆ कॉरपोरेट बॉन्ड्स में 100 फीसदी तक निवेश संभव
⋆ गर्वनमेंट बॉन्ड्स में 100 फीसदी तक निवेश का ऑप्शन
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नहीं आएगा आठवां आयोग, वेतन बढ़ाने के लिए लागू होगा नया फॉर्मूला!
एन्युटी प्लान क्या है?
अब सवाल उठता है कि एन्युटी प्लान क्या है? दरअसल, यह ऐसा निवेश इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें रिटायरमेंट में नियमित आमदनी मिलती है. यह एक तरह का इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. आमतौर पर एन्युटी में लाइफ इंश्योरेंस या पेंशन का भुगतान होता है. इस पॉलिसी के लिए आपको एकमुश्त भुगतान करना पड़ता है. इसी के साथ आपको किस्तों में या एकमुश्त रकम मिलती है. एन्युटी प्लान दो तरह के होते हैं, पहली इमीडिएट एन्युटी जबकि दूसरी डेफर्ड एन्युटी. इमीडिएट एन्युटी में जहां निवेश के तुरंत बाद भुगतान शुरू हो जाता है, वहीं डेफर्ड एन्युटी में रिटायरमेंट पर मासिक पेंशन मिलती है. एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी इमीडिएट पेंशन प्लान है, वहीं जीवन शांति पॉलिसी डेफर्ड पेंशन प्लान के अंतर्गत आती है.
एनपीएस और पेंशन प्लान में कौन बेहतर?
⋆ एनपीएस में पेंशन प्लान से बेहतर रिटर्न मिलता है
⋆ एनपीएस में 80C के अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट भी मिलता है
⋆ इसमें आप समय से पहले रकम निकाल सकते हैं
⋆ पेंशन प्लान में फिक्स ब्याज दर मिलती है
⋆ एनुअल, मंथली एन्युटी चुनने का विकल्प है
⋆ पेंशन प्लान में नॉमिनी को लाइफटाइम एन्युटी मिलती है
2014 में लॉन्च
आपको यहां बता दें कि फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधीन आने वाल पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनपीएस का संचालन होता है. 2014 में यह स्कीम लॉन्च हुई थी. यह स्वैच्छिक कंट्रीब्यूशन पेंशन सिस्टम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, NPS, Retirement savings