नई दिल्ली. ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने कहा है कि भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में बहुत अधिक विकल्प, जटिलता, मिस-सेलिंग और स्पैम हैं. अक्सर फाइनेंशियल वर्ल्ड से जुड़े अपने विचारों को शेयर करने वाले कामत का मानना है कि भारत में इंश्योरेंस पूरी जानकारी के साथ बेचे जाने जरूरत है.
कामत ने ट्वीट के जरिए कहा, “आज इंश्योरेंस को पूरी जानकारी के साथ बेचे जाने की जरूरत है. समस्या यह है कि ज्यादातर लोग नहीं जानते कि उन्हें इंश्योरेंस की जरूरत क्यों है. अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके लिए ईमानदार सलाह पाना मुश्किल होता है. बहुत ज्यादा विकल्प, जटिलता, मिस-सेलिंग और स्पैम है. इससे ज्यादातर लोग डरते हैं.”
Insurance unfortunately needs to be hard sold today. The issue is that most don’t understand why they need insurance. Even if they do, it’s tough to find unbiased advice. There’s just too much choice, complexity, mis-selling, & not to mention spam. Scares away most people. 1/3 https://t.co/LPxPXBuOKF
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) February 17, 2022
एक यूजर को जवाब देते हुए कामत ने ये बात कही. दरअसल, यह यूजर इंश्योरेंस फिनटेक डिट्टो इंश्योरेंस (Ditto Insurance) की कोई सेल्स कॉल्स (Sales Calls) नहीं करने और बिना स्पैम (Spams) के सही सलाह देने के लिए तारीफ कर रहा था.
ये भी पढ़ें- EPFO: अगले महीने PF की ब्याज दर पर होगा फैसला, क्या निष्क्रिय पीएफ अकाउंट पर भी मिलेगा ब्याज, जानिए नियम
सही इंसेंटिव और बिना हितों के टकराव वाले कर सकते हैं समाधान
नितिन कामत ने कहा, “उनके पिता ने भी सालों तक निवेश और इंश्योरेंस के नाम कई पॉलिसी खरीदीं. वे हमेशा से भारत में इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी समस्याओं को समझना और उनका समाधान निकालना चाहते हैं. चूंकि सिर्फ टेक्नोलॉजी ही इसका जवाब नहीं हो सकती, इसलिए कामत ने कहा कि सही इंसेंटिव और बिना हितों के टकराव वाले लोग ही इंश्योरेंस सेक्टर में जटिलता की समस्या का समाधान कर सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Insurance
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा