नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुआई वाली पंतजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के स्वामित्व वाली एडिबल ऑयल कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का एफपीओ (FPO) आने वाला है. इस बीच कंपनी ने अपने एफपीओ के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसका फ्लोर प्राइस 615 रुपये जबकि कैप प्राइस 650 रुपया रहेगा.
4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना
कंपनी 24 मार्च को अपना फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ (Follow on Public Offer) लाएगी, जिसके जरिए उसकी 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. यह एफपीओ 28 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने कहा है कि मिनिमम बिड लॉट 21 शेयरों का होगा और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में रहेगा.
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, शेयरों को 5 अप्रैल को क्रेडिट किया जाएगा और एक दिन बाद उनका ट्रेडिंग शुरू होगा. रिफंड 4 अप्रैल से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- झटका: और महंगा हो जाएगा Biscuits खाना, FMCG कंपनियां बढ़ाने वाली हैं 10 फीसदी तक दाम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर
पतंजलि ने साल 2019 में रुचि सोया का किया था अधिग्रहण
बता दें कि पतंजलि ने साल 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. पतंजलि ने बैंकरप्सी प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.
प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी
कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी को एफपीओ के इस दौर में कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के नियमों के मुताबिक कंपनी में कम से कम 25 फीसदी सार्वजनिक हिस्सेदारी होनी चाहिए, प्रमोटर्स के पास अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी करने के लिए करीब तीन साल का समय है.
ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
SEBI ने पूछा था कि नियमों का उल्लंघन क्यों
हाल ही में आस्था टीवी चैनल पर एक योग सत्र के दौरान दर्शकों से रुचि सोया स्टॉक में निवेश करने का आग्रह करने वाले रामदेव की एक क्लिप वायरल हुई थी. सेबी ने रुचि सोया से यह बताने को कहा कि योग गुरु ने नियमों का उल्लंघन क्यों किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Patanjali, Patanjali Ayurved Limited, Patanjali Ruchi Soya, Ramdev