मार्क जुकरबर्ग
नई दिल्ली. रूस ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा (Meta) को आतंकवादी और अतिवादी संगठन की लिस्ट में डाल दिया है. बता दें कि मेटा इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी है. मॉस्को की एक अदालत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चरमपंथी गतिविधि का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि यह यूक्रेन में सोशल मीडिया यूजर्स को रूसियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है. रूस ने पिछले साल मार्च में ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया था.
गौरतलब है कि रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था. रूसी अधिकारियों का आरोप था कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स रूस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. रूस में खासकर इंस्टाग्राम बहुत लोकप्रिय है. यह विज्ञापन और सेल्स के लिए अहम प्लेटफॉर्म था. मेटा के वकील ने उस समय आरोपों को खारिज कर दिया था और अदालत से कहा था कि उनका संगठन कभी भी चरमपंथी गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: रेलवे के समोसे में पीला कागज निकलने पर यात्री ने ट्विटर पर की शिकायत, IRCTC ने दिया जवाब
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने उठाया कदम
रूस ने यह कदम यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर नए सिरे से हमले शुरू करने के एक दिन बाद उठाया है. रूस ने क्रीमिया पुल उड़ाए जाने के बाद यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी बमबारी की है. बता दें कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने सोशल मीडिया पर कड़ा पहरा लगा दिया था. इसके बाद यूरोप में टेक कंपनियों ने रूसी मीडिया को बंद कर दिया था.
रूस और युक्रेन के बीच नहीं दिख रहे शांति के संकेत
बता दें कि रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच लड़ाई नौवें महीने में प्रवेश कर गई है और फिलहाल शांति के कोई संकेत नहीं हैं. सोमवार को ही रूस की ओर से कई दिनों के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में ताबड़तोड़ मिसाइलें गिराई. रूस की ओर से हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमें मिटाने की साजिश रच रहा है.
.
Tags: Business news in hindi, Facebook, Instagram, Mark zuckerberg
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत