Landmark Cars IPO 13 दिसंबर को खुला था.
नई दिल्ली. साल 2023 का पहला आईपीओ (IPO 2023) साह पॉलिमर्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (Sah Polymers IPO) पर दांव लगाने की समयसीमा 4 जनवरी 2023 को समाप्त हो चुकी है. बोलीदाता अब शेयरों का अलॉटमेंट पूरा होने का वेट कर रहे हैं. इस पब्लिक इश्यू के संभावित शिड्युल के अनुसार साह पॉलिमर्स आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी 2023 तक पूरा हो सकता है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन 17.46 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया. कंपनी ने 56,10,000 शेयरों के लिए बोलियां मंगाईं थी, पर आईपीओ बंद होने तक उसे 9,79,44,810 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.
ये भी पढ़ें: Mamaearth IPO: वैल्यूएशन को लेकर मचा बवाल, बचाव में आईं को-फाउंडर, कहा- हमने तो…
कंपनी के आईपीओ को सबसे ज्यादा सब्सक्राइब रिटेल इंवेस्टर्स की कैटेगरी में किया गया है. इस कैटेगरी में आईपीओ सब्सक्रिप्शन 39.78 गुना रहा है. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर कैटेगरी में ये 32.69 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वक्वालिफाइड इंस्टीट्यूशल कैटेगरी का हिस्सा 2.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
साह पॉलीमर्स आईपीओ अलॉटमेंट : ऑनलाइन ऐसे चेक करें
जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई की वेबसाइट या पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं. लिंक इंटाइम प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx या इनटाइम वेब लिंक – linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर लॉगिन कर सकता है और ऑनलाइन साह पॉलीमर्स आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकता है.
लिंकटाइम पर साह पॉलीमर्स आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच करें
1] डायरेक्ट लिंक इनटाइम वेब लिंक पर लॉगिन करें – linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html;
2] साह पॉलीमर्स आईपीओ सेलेक्ट करें.
3] अपना पैन नंबर डालें
4] सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
5] अब आपको आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेट्स दिखने लगेगा.
BSE पर साह पॉलीमर्स आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच करें
1] सीधे बीएसई लिंक पर लॉगिन करें – bseindia.com/investors/appli_check.aspx.
2] सेलेक्ट साह पॉलीमर्स आईपीओ.
3] साह पॉलिमर आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें.
4] अपना पैन विवरण दर्ज करें.
5] ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें.
6] ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, IPO, Stock market, Stock return, Stock tips
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...