होम /न्यूज /व्यवसाय /पहली तिमाही में घरेलू कंपनियों की बिक्री 40% बढ़ी, मुनाफा 18% बढ़ा, जानिए किस सेक्‍टर ने मारी बाजी

पहली तिमाही में घरेलू कंपनियों की बिक्री 40% बढ़ी, मुनाफा 18% बढ़ा, जानिए किस सेक्‍टर ने मारी बाजी

इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 2,598 कंपनियों का कुल मुनाफा 18.4% बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपए हो गया.

इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 2,598 कंपनियों का कुल मुनाफा 18.4% बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपए हो गया.

वित्‍त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और ज्वेलरी सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2021 में बिक्री प्री-कोविड से ज्यादा 18.75 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी.
2022-23 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर बिक्री 39.8% बढ़कर 26.22 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 2,598 कंपनियों का कुल मुनाफा 18.4% बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपए हो गया.

नई दिल्‍ली. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही घरेलू कंपनियों के लिए शानदार रही है. इस तिमाही में कंपनियों की न केवल बिक्री बढ़ी है, बल्कि उनके मुनाफे में भी जोरदार उछाल आया है. कंपनियों की बिक्री कोविड के पूर्व स्‍तर पर पहुंच गई है. पहली तिमाही में घरेलू कंपनियों की बिक्री में 40 फीसदी और मुनाफे में 18 फीसदी का उछाल आया है.

भास्‍कर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और ज्वेलरी सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन पहले तिमाही में सबसे शानदार रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक  अब तक 38 सेक्टरों की 2,598 कंपनियों ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. सालाना आधार पर इनकी बिक्री 39.8% बढ़कर 26.22 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-  Sovereign Gold Bond : सोमवार से मिलेगा सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की लीजिए पूरी जानकारी

कोरोना ने किया था भारी नुकसान
2019 की जून तिमाही में घरेलू कंपनियों की बिक्री 18.01 लाख करोड़ रुपए थी.  वहीं 2020 में घटकर 13.10 लाख करोड़ रुपए रह गई. कोरोना के कारण कंपनियों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई. फिर 2021 में यह बढ़कर प्री-कोविड से ज्यादा 18.75 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी. वित्‍त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर बिक्री 39.8% बढ़कर 26.22 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

इन सेक्‍टर ने मारी बाजी
इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 2,598 कंपनियों का कुल मुनाफा 18.4% बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपए हो गया. पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में यह 1.73 लाख करोड़ रुपए था. खास बात यह है कि बीती तिमाही के कुल मुनाफे में करीब 70% हिस्सेदारी सिर्फ बैंक, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल सेक्टरों की रही. FMCG जैसे कुछ सेक्टरों के मुनाफे पर मैन्युफैक्चरिंग लागत बढ़ने का असर देखा गया.

ये भी पढ़ें-  मल्टीबैगर: अदानी ग्रुप के 3 शेयरों में से एक भी होता आपके पोर्टफोलियो में, तो हो जाती पौ-बारह

दूसरी व तीसरी तिमाही में बिक्री, मुनाफा और बढ़ने की संभावना
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू कंपनियों के चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही के नतीजे और बेहतर रह सकते हैं. इसके दो कारण रिपोर्ट में बताए गए हैं. पहला यह कि इस दौरान त्योहारों का सीजन रहेगा, जब बिक्री अमूमन सामान्य से ज्यादा होती है. दूसरा, यह खरीफ फसलों के उतरने का भी सीजन होगा, जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था थोड़ी मजबूत रहती है.

Tags: Business news in hindi, Economy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें