अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर हैं.
नई दिल्ली. भारतपे (Bhartpe) के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपनी चुटीली टिप्पणियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. फिलहाल वो अपनी किताब दोगलापन (Doglapan) के प्रमोशन में व्यस्त है. अब उन्होंने Groupon के भारतीय कारोबार और नीयरबाय डॉट कॉम के पूर्व सीईओ अंकुर वारिकू (Ankur Warikoo) की किताब ‘गेट इपिक शिट डन’ (Get Epic Shit Done) पर चुटकी ली है. ट्विटर पर उन्होंने वारिकू की इस किताब को सस्ता आइटम बताया है. अशनीर के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
पूरा मामला एक ट्विटर यूजर के कमेंट से शुरू हुआ. ट्विटर यूजर नीरज ने अशनीर ग्रोवर से उनकी किताब दोगलापन की कीमत कम करने का आग्रह किया. नीरज ने लिखा, ‘काफी महंगा है सर.. थोड़ा सस्ता कर दीजिए….हम लोग स्टूडेंट्स हैं.. अंडर 200 में सेल कीजिए.. मास प्रोडक्ट बन जाएगा.’ इस ट्विट पर कमेंट करते हुए अशनीर ग्रोवर ने लिखा, ‘सस्ते में एक और आइटम है आप के लिए—गेट इपिक शिट डन.’
क्यों बताया सस्ता माल
अशनीर ग्रोवर ने वारिकू की किताब को सस्ता माल इसलिए बताया है, क्योंकि वारिकू की किताब ‘गेट इपिक शिट डन’ की कीमत ग्रोवर की किताब दोगलापन से कम है. अमेजन पर वारिकू की किताब ‘गेट इपिक शिट डन’ की कीमत 299 रुपये है तो अशनीर ग्रोवर की बुक दोगलापन 368 रुपये में उपलब्ध है. नीरज के ट्वीट का जवाब देने हुए अंकुर वारिकू ने लिखा, ‘नीरज-किताबों का शौक है तो मैं आपके लिए खरीद सकता हूं. जितनी भी आप पढ़ना चाहिए. डीएम मी.’
दो किताबें लिखी हैं वारिकू ने
अंकुर वारिकू ने साल 2021 में “Do Epic Shit” और इस साल 2022 में “Get Epic Shit Done” लिखी है. इनका टारगेट ऑडिएंस 18-30 साल के रीडर्स हैं. वारिकू पीएचडी ड्रॉप आउट हैं और कंटेट क्रिएटर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह पर्सनल ग्रोथ और फाइनेंस से जुड़ी वीडियोज बनाते हैं जो बहुत पॉपुलर है. वहीं, ग्रोवर ने अपनी किताब Doglapan में स्टार्टअप्स और जिंदगी की कड़वी सच्चाईयों के बारे में लिखा है.
किताब में अशनीर ग्रोवर ने कई लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें नीचे गिराने की कोशिश की है. किताब के उपसंहार में उन्होंने अपने परिवार और कंपनी के फाउंडर्स की चर्चा की है. इसके अलावा मैनेजमेंट, इंवेस्टर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स का एकाध बार जिक्र किया है. ग्रोवर ने लिखा है कि अगर आप अपनी पत्नी के साथ काम करते हैं तो उन्हें को-फाउंडर्स बनाने और बोर्ड में शामिल करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Viral news