होम /न्यूज /व्यवसाय /जल्दी निपटाना चाहते हैं होम लोन की EMI तो आसान है तरीका, मिलेगा ब्याज से छुटकारा और पैसे भी बचेंगे

जल्दी निपटाना चाहते हैं होम लोन की EMI तो आसान है तरीका, मिलेगा ब्याज से छुटकारा और पैसे भी बचेंगे

होम लोन लेते समय री-पेमेंट के लिए जितना हो सके कम अवधि वाले ऑप्शन को चुनें. (फोटो: न्यूज18)

होम लोन लेते समय री-पेमेंट के लिए जितना हो सके कम अवधि वाले ऑप्शन को चुनें. (फोटो: न्यूज18)

अगर आपने होम लोन लिया है और इसकी ईएमआई के बोझ से परेशान है तो बता दें कि कुछ ऐसे ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप लोन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

होम लोन के लिए ऐसे बैंक को चुनें जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है.
होम लोन री-पेमेंट पीरियड को कम करने के लिए ईएमआई की राशि को थोड़ा बढ़ा सकते हैं.
होम लोन जल्दी चुकाने के लिए आप पार्ट री-पेमेंट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

नई दिल्ली. अपना घर बनाने या खरीदने के लिए ज्यादातर लोग होम लोन लेते हैं. इससे काफी आर्थिक मदद मिलती है लेकिन इसकी ईएमआई (EMI) के तौर पर हर महीने एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. वहीं मौजूदा समय में बढ़ती ब्याज दरों ने इसे और भी मुश्किल बना दिया है. ऐसे में हर कोई यही सोचता है कि उसे जितना जल्दी हो सके होम लोन की ईएमआई से छुटकारा मिल जाए.

अगर आपने भी होम लोन ले रखा है और उसकी ईएमआई से परेशान हैं तो हम आपको इसे जल्दी खत्म करने के कुछ तरीके बता रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप होम लोन का री-पेमेंट तेजी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे क्या है.

ये भी पढ़ें – होम इंश्योरेंस के क्या हैं फायदे, घर में चोरी होने पर क्या कंपनी करेगी भरपाई?

कम ब्याज वाले बैंक से लें लोन
आपको होम लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी ऐसे बैंक से लोन लें जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा और ईएमआई का बोझ भी हल्का हो जाएगा. फिर लोन चुकाते समय आप होम लोन री-पेमेंट पीरियड को कम करने के लिए ईएमआई की राशि को थोड़ा बढ़ा सकते हैं. बता दें कि आपको होम लोन री-पेमेंट में हर साल 10 फीसदी तक ईएमआई बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है.

पार्ट री-पेमेंट का ऑप्शन चुनें
होम लोन री-पेमेंट जल्दी करने के लिए आप साल में एक बार पार्ट री-पेमेंट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके जरिए लोन के एक हिस्से का भुगतान किया जा सकता है. इस तरह अगर आप लोन की कुल राशि के 20-25 फीसदी हिस्से का भुगतान कर देते हैं तो इससे आपकी होम लोन की प्रिंसिपल राशि काफी कम हो जाएगी. इसका फायदा आपको यह होगा कि आपकी ईएमआई राशि या लोन री-पेमेंट की अवधि कम हो जाएगी.

लोन की अवधि जितना हो सके कम रखें
जब भी आप होम लोन लेते हैं तो उसके री-पेमेंट के लिए जितना हो सके कम अवधि वाले ऑप्शन को चुनें. इससे ईएमआई ज्यादा आएगी लेकिन आपको लोन पर ब्याज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और आप लोन को जल्दी चुका पाएंगे. इसके अलावा आपको होम लोन पर ब्याज और प्रिंसिपल पेमेंट के लिए टैक्स बेनेफिट भी मिलते हैं. ये आपको पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

Tags: 5 important ways to manage your home loan EMI, Bank interest rate, Business news, Business news in hindi, Home loan EMI, How to take a cheap home loan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें