money making tips
नई दिल्ली. हर कोई निवेश (Investment) से पहले जानना चाहता है कि उसका पैसा दोगुना या तीन गुना कब तक होगा. लेकिन कुछ आसान नियमों की जानकारी न होने के चलते लोग यह छोटा सा काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप ये नियम नोट कर लें (money making tips) और जब भी पैसा जमा करें तो यह पता रहे कि आपका पैसा कितने दिनों में कितना बढ़ेगा.
पैसा डबल कर देना भारत में निवेशकों का दशकों पुराना आकर्षण रहा है. कुछ दशक पहले जब ब्याज दरें ज्यादा थीं, तो 5 6 साल में ही लोगों का पैसा डबल हो जाता था. वर्तमान में भी कई स्कीम में अच्छा इंटेरेस्ट मिल रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से नियम बता रहे हैं जिसके जरिए आप मालूम कर सकते हैं कि आपका निवेश कितने साल में दोगुना तीन गुना हो सकता है.
कितने साल में दो गुना होगा पैसा
क्या है नियम 72: आपकी बचत के पैसे दोगुने कब होंगे इसकी गणना का एक आम नियम काफी प्रचलित है. ये नियम 72 है. फाइनेंस में इसका खूब इस्तेमाल होता है. नियम 72 के जरिए आप ये जान सकते हैं कि आपके निवेश के पैसे कितने समय में दोगुने हो जाएंगे. आइए जानते हैं इसका फॉर्मूला.
उदाहरण: मान लें आपने SBI के किसी स्कीम में निवेश किया है और यहां उस निवेश पर सालाना 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 7 से भाग देना होगा. 72/7= 10.28 साल, यानी इस स्कीम में आपके पैसे 10.28 साल में दोगुने होंगे.
कितने साल में तीन गुना होगा पैसा
नियम 114: आप नियम 114 के जरिए जान सकते हैं कि आपका पैसा कितने साल में तीन गुना हो सकता है. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा.
उदाहरण: यदि आपने जिस स्कीम में निवेश किया है. उसमें 8 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है तो 114 को 8 से भाग देना होगा. 114/8= 14.25 साल, यानी इस स्कीम में आपका पैसा 14.28 साल में तीन गुना हो जाएगा.
कितने साल में चार गुना होगा पैसा
नियम 144: नियम 144 यह बताता है कि आपका पैसा कितने समय में चार गुना हो जाएगा.
उदाहरण: यदि आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से निवेश किया है तो 18 सालों में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा. 144/8= 18 साल.
.
Tags: Earn money, Investment, Investment and return, Investment tips, Save Money