होम /न्यूज /व्यवसाय /महंगा पड़ रहा है होम लोन तो इस तरीके से बचाएं ब्याज के पैसे, होगा डबल फायदा

महंगा पड़ रहा है होम लोन तो इस तरीके से बचाएं ब्याज के पैसे, होगा डबल फायदा

लोन ट्रांसफर करके आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं. (फोटो- न्यूज18)

लोन ट्रांसफर करके आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं. (फोटो- न्यूज18)

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते हाल में ज्यादातर बैंकों के लोन काफी महंगे हो गए हैं. ऐसे में अगर आपने किसी बैंक से होम लो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

होम लोन को आप आसानी से किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.
बैंक इस इस प्रोसेस के लिए एक फ़ीसदी की प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर सकते हैं.
कम ब्याज दर वाले बैंक में लोन ट्रांसफर हो जाने पर EMI भी कम हो जाएगी.

नई दिल्ली. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने की वजह से ज्यादातर बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक अब एफडी, सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि और लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अगर आपने भी किसी बैंक से होम लोन (Home Loan) ले रखा है तो हो सकता है कि उस पर अभी आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ रहा हो. लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप इस ब्याज को बचा सकते हैं.

अगर आपकी बैंक ने ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है और आपको लोन महंगा पड़ रहा है तो आप इसे आसानी से किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि ऐसा करते हुए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. आइए जानते हैं लोन को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने पर आपको क्या फायदा होगा और ऐसा करते हुए आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ऐसे बदल सकते हैं LIC पॉलिसी में नॉमिनी! जानिए क्या है प्रोसेस?

लोन ट्रांसफर के लिए बैंक कैसे चुनें?
अपना लोन किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले होम लोन ऑफर करने वाले सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करनी होगी. इनमें से जिस बैंक की ब्याज दर आपके बैंक से कम हो उसे आप लोन ट्रांसफर के लिए चुन सकते हैं. इसके बाद जिस बैंक से आपने लोन ले रखा है, उसकी ब्रांच में संपर्क करना होगा. आप बैंक से लोन ट्रांसफर करने के लिए कह सकते हैं. यहां एक प्रोसेस के जरिए आप आसानी से इस काम को पूरा कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
लोन ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले जिस बैंक से लोन लिया हुआ है, उसमें फोरक्लोजर के लिए अप्लाई करना होगा. यहां से अपना अकाउंट स्टेटमेंट और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स को लेकर जिस बैंक में लोन ट्रांसफर करवा रहे हैं उसमें जमा कर दें. इसके अलावा आपको अपने पुराने बैंक से एनओसी भी लेना होगा. इस एनओसी को भी आपको नए बैंक में जमा करना होगा. बता दें कि बैंक इस इस प्रोसेस के लिए एक फीसदी की प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर सकते हैं.

क्या होगा फायदा?
जब आपका लोन कम ब्याज दर वाले बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा तो लोन की ईएमआई पहले की तुलना में कम हो जाएगी. इससे आप हर महीने एक्स्ट्रा बचत कर पाएंगे. वहीं अगर आपके लोन का अमाउंट ज्यादा है तो इससे बचत भी ज्यादा होगी, जिसे आप किसी अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूच्यूअल फंड जैसी किसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इससे आपको डबल फायदा मिलेगा यानी एक ओर ब्याज के पैसे बचेंगे तो वहीं दूसरी ओर निवेश पर रिटर्न भी मिलेगा.

Tags: 5 important ways to manage your home loan EMI, Bank, Bank Loan, Business news, Business news in hindi, Money, Save Money, Taking a home loan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें