ब्याज दर में 10 से 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी गई है.
नई दिल्ली. छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) में वृद्धि कर दी है. सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KIsan Vikas Patra), पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post Office Deposit Schemes) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Schemes) की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. इन बचत योजनाओं की ब्याज दर में 10 से 70 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि पीपीएफ (PPF) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है. मंथली इनकम अकाउंट का ब्याज अब 7.1 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी और किसान विकास पत्र पर ब्याज 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करने वालों को अब 8 फीसदी की बजाय 8.2 फीसदी ब्याज मिलेगा.
The rates of interest on various Small Savings Schemes for the first quarter (Q1) of financial year 2023-24 starting from 1st April, 2023 and ending on 30th June, 2023 have been revised as follows👇 pic.twitter.com/OwLr8MxhGU
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 31, 2023
टाइम डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी
एक, दो, तीन और पांच साल की टाइम डिपॉजिट्स की ब्याज दरें भी सरकार ने बढ़ा दी हैं. अब एक साल की टाइम डिपॉजिट्स पर 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. अब तक 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा था. दो साल की टाइम डिपॉजिट्स पर 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले यह दर ब्याज दर 6.8 फीसदी थी. इसी तरह तीन साल की टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7.0 कर दिया गया है.
5 साल की टाइम डिपॉजिट्स अब निवेशकों को 7 फीसदी की बजाय 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.80 फीसदी से बढ़ाकर 6.20 फीसदी कर दिया गया है.
.
Tags: Business news in hindi, Small Savings Schemes, Sukanya samriddhi scheme
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती