होम /न्यूज /व्यवसाय /Interest On Saving Account: ये बैंक दे रहे सेविंग्स अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज, यहां चेक करें ब्याज दर

Interest On Saving Account: ये बैंक दे रहे सेविंग्स अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज, यहां चेक करें ब्याज दर

सेविंग्स अकाउंट पर ये बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

सेविंग्स अकाउंट पर ये बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

सेविंग्स अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप कभी भी पैसे जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं. आप किसी भी बैंक में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर में रिवर्स रेपो रेट के अनुसार उतार-चढ़ाव होते हैं.
सीनियर सिटीजन को बचत खाते पर तुलनात्मक रूप से ज्यादा ब्याज मिलता है.
बचत खाते पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अधिकतम 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.

नई दिल्ली. अपनी बचत के पैसे को सुरक्षित रखने के लिए आमतौर पर लोग सेविंग्स अकाउंट का इस्ते करते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप कभी भी पैसे जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं. सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर आपको बैंक की ओर से ब्याज भी दिया जाता है. हालांकि इसकी ब्याज दरें ज्यादा नहीं होती हैं. इस पर मिलने वाला ब्याज निवेश के बाकी विकल्पों की तुलना में काफी कम होता है.

सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर दिए जाने वाले ब्याज की दरें सभी बैंकों में अलग-अलग होती है. इसमें वैसे तो ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं लेकिन जब रिज़र्व बैंक रिवर्स रेपो रेट में बदलाव करता है तो इसमें भी उतार-चढ़ाव होते हैं. सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज लेने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के क्‍या हैं फायदे, जानिए बैंक अकाउंट खोलने की सही उम्र?

ये बैंक दे रहे सेविंग्स अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज
सेविंग्स अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की मौजूदा अधिकतम ब्याज दर 7.5 फीसदी है. वहीं, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, डीसीबी बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. इसके बाद बंधन बैंक, CSB बैंक और RBL जैसे बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 6.5 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हालांकि, इन सभी बैंकों के सेविंग्स अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन करके रखना जरूरी है.

कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस?
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग्स अकाउंट में आपको 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का मिनिमम बैलेंस मैंटेन करके रखना जरूरी है. वहीं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2,500 रुपये से 10,000 रुपये तक बैलेंस रखना पड़ता है. जबकि डीसीबी बैंक में आपका औसत मासिक बैलेंस 2,500 रुपये से 5,000 रुपये होना चाहिए. इसके अलावा बंधन बैंक में भी आपको इतना ही बैलेंस मेंटेन करना होगा.

सीनियर सिटीजन को मिलता है ज्यादा फायदा
सीनियर सिटीजन को सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जाता है. ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 50 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.50 फीसदी की दर से अतिरिक्त ब्याज देते हैं. आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसमें रिस्क भी सबसे कम होता है.

Tags: Business news in hindi, Earn money, Interest Rates, Saving, Savings accounts

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें