नई दिल्ली. जैसे-जैसे ऑनलाइन बैंकिंग का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. साइबर ठग रोज नए तरीके लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए अपना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक उनके निशाने पर हैं. एसबीआई के नाम पर एक एसएसएम (SBI Fake Message) भेजकर वे लोगों से उनकी निजी जानकारियां हासिल कर रहे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक के नाम से लोगों को भेजे जा रहे इस मैसेज को अब प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फेक करार दिया है. इस संबंध में किए गए एक ट्वीट में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने कहा है कि लोगों को ऐसे मैसेज को इग्नोर करना चाहिए, क्योंकि इसका मकसद लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर उन्हें चूना लगाना है.
ये भी पढ़ें : आम आदमी को महंगाई से कब तक मिलेगी राहत ? किस महीने से कीमतों में कमी होने की संभावना ?
ये लिखा है मैसेज में
भारतीय स्टेट बैंक के नाम पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में खाता ब्लॉक करने की बात कही जा रही है. एसबीआई का अकाउंट ब्लॉक करने का यह मैसेज वास्तव में साइबर ठगों की ओर से कस्टमर को भेजा जा रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि, “प्रिय खाताधारक, आपका एसबीआई बैंक का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. आपको अकाउंट चालू करने के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेज दोबारा जमा कराने हैं. दस्तावेज जमा कराने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें.”
ये भी पढ़ें : क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बढ़त, बिटकॉइन, एवलॉन्च और ट्रोन में आया अच्छा उछाल
लिंक पर न करें क्लिक
प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करता है तो वह अपना बहुत बड़ा नुकसान कर रहा है. इन डॉक्यूमेंट से ठगों तक सारी जानकारी पहुंच जाती है और फिर वे इनकी सहायता से कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. पीआईबी ने लोगो से इस तरह के धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहने की अपील की है. अगर किसी ग्राहक को बैंक अकाउंट में दस्तावेज जमा कराने की जरूरत है तो उसे या तो इन्हें ब्रांच जाकर जमा कराने चाहिए या फिर एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दस्तावेज अपलोड करने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Online fraud, Sbi