FD interest rates: बैंक की बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में इजाफा किया है. इससे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit Interest rate) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है, वहीं एचडीएफसी बैंक ने 0.05 से 0.1 फीसदी तक का इजाफा किया है. ध्यान रखें कि इन बैंकों ने एफडी के सभी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर नहीं बढ़ाई हैं. यह बढ़ोतरी कुछ खास अवधि की बचत योजना के लिए है.
एसबीआई एफडी में 10 बेसिस प्वॉइंट्स का इजाफा
एसबीआई के मुताबिक, बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी में 1 साल से लेकर दो साल से कम अवधि के लिए ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस अवधि की एफडी पर अब ब्याज दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया है. ये ब्याज दर 15 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई है. वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि की एफडी पर 5.6 फीसदी की ब्याज मिलेगी, जो पहले यह दर 5.5 फीसदी थी.
यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहकों के लिए अलर्ट, 1 फरवरी से लागू हो रहा ये नियम
पिछले महीने दिसंबर में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बेस रेट में 0.10 फीसदी यानी 10 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी. बेस रेट में बढ़ोतरी का मतलब है कि गिरती ब्याज दरों का ट्रेंड अब बदल रहा है. भविष्य में ब्याज दरों में कुछ और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
एसबीआई की नई एफडी दर (SBI latest FD interest rates)
07 दिन से 45 दिन की सावधि जमा पर – 2.9 फीसदी
46 दिन से 179 दिन की सावधि जमा पर – 3.9 फीसदी
180 दिन से 210 दिन की सावधि जमा पर – 4.4 फीसदी
211 दिन से एक साल से कम सावधि जमा – 4.4 फीसदी
1 साल से दो साल से कम सावधि जमा – 5.1 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि – 5.1 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि – 5.3 फीसदी
5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि – 5.4 फीसदी
यह भी पढ़ें- होम लोन लेते समय करें ये काम, घर खरीदने में होने वाली हर मुश्किल होगी आसान
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में खास अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.05-0.1 फीसदी का इजाफा किया है. अब बैंक में ‘2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक’ की एफडी पर ब्याज दर 5.2 फीसदी सालाना, ‘3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक’ की एफडी पर 5.4 फीसदी सालाना और ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ की एफडी पर 5.6 फीसदी सालाना होगी.
नई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं.
एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें- (HDFC Bank FD interest rates)
07 दिन से 14 दिन की अवधि- 2.50 फीसदी
15 दिन से 29 दिन की अवधि- 2.50 फीसदी
30 दिन से 45 दिन की अवधि- 3.00 फीसदी
61 दिन से 90 दिन की अवधि- 3.00 फीसदी
91 दिन से 6 महीने की अवधि- 3.50 फीसदी
6 महीने से 9 महीने की अवधि- 4.40 फीसदी
9 महीने से एक साल से कम- 4.40 फीसदी
एक साल की अवधि के लिए- 4.90 फीसदी
एक साल से लेकर 2 साल तक- 5.00 फीसदी
दो साल से लेकर 3 साल तक- 5.20 फीसदी
तीन साल से लेकर 5 साल तक- 5.40 फीसदी
5 साल से लेकर 10 साल तक- 5.60 फीसदी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank, Fixed deposits, Hdfc bank, Sbi