भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) 5,740 करोड़ रुपए की राशि बकाया वसूलने के लिए कुछ खातों की बिक्री करने जा रहे हैं. यह खाते NPA वाले होंगे. एसबीआई ने 4,975 करोड़ रुपए की वसूली के लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) और वित्तीय संस्थानों से बोली आमंत्रित की है. बैंक द्वारा बिक्री के लिए रखे गए खातों में बड़ी संख्या में छोटे एवं मंझोले उद्यमों (एसएमई) के खाते हैं, उन पर कुल 4,667 करोड़ रुपये का बकाया है.
281 खातों की बिक्री करेगी SBI
बैंक की वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 13 खातों की बिक्री करना चाहता है. इनमें कुल 764.44 करोड़ रुपए का बकाया है.
ये भी पढ़ें: SBI ने अपने ग्राहकों को बताई 4 नई टिप्स, खाते में हमेशा सेफ रहेगा आपका पैसा
स्टेट बैंक ने 281 एसएमई खातों को बिक्री के लिए रखा है. ये खाते उन कंपनियों से जुड़े हैं जिन पर 50 करोड़ रुपए तक का बकाया है. इन कंपनियों पर कुल बकाया 4,666.50 करोड़ रुपए है.
इस तारीख को लगेगी बोली
एसबीआई ने नीलामी नोटिस में कहा है कि नियामकीय दिशा-निर्देश के अनुरूप वित्तीय संपत्ति की बिक्री को लेकर बैंक की नीति के तहत इन खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)/ बैंक/ एनबीएफसी/ वित्तीय संस्थानों के समक्ष रखा जाएगा. इसके अलावा, एसबीआई तीन अन्य खातों की भी बिक्री करेगा.
ये भी पढ़ें: नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
इनमें डेनिस स्टील्स प्राइवेट लिमिडेट (258.73 करोड़ रुपए), शिवा स्पेशलिटी यार्न (37.90 करोड़ रुपए) और बंसीधर स्पिनिंग एंड वीविंग्स मिल्स लिमिटेड (11.73 करोड़ रुपए) शामिल हैं. एसबीआई खातों के लिए ई-बोली 27 फरवरी को लगेगी जबकि ओबीसी की ई-बोली 25 फरवरी को लगाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Largest lender SBI, NPA, NPAs, OBC, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : February 11, 2019, 10:42 IST