भारतीय स्टेट बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी देकर लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रहा है. (State Bank of India)
नई दिल्ली. बैंक एटीएम से जुड़े बिजनेस के बारे में आपने अक्सर सुना होगा. यह नियमित आय देने वाला एक अच्छा बिजनेस माना जाता है. इसके जरिए आप हर महीने घर बैठे 45 से 90 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. कई बैंक एटीएम के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर करती हैं. इसी कड़ी में देश का सबसे सरकारी बैंक एसबीआई एटीएम के जरिए कमाई का बड़ा मौका दे रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise Business) देकर लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रहा है. हालांकि, इस बिजनेस के लिए कुछ नियम व शर्तें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस और जरूरी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी…
कम लागत में मुनाफे वाला बिजनेस
एसबीआई एटीएम फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र एक कम लागत वाला निवेश है. अपना स्थान का उपयोग करके आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के जरिए आप ₹45,000 से ₹90,000 हर महीने तक कमा सकते हैं. हालांकि, यह तब होता है जब एटीएम से रोजाना 300 से 500 ट्रांजेक्शन होंगे.
ये भी पढ़ें- अमूल के साथ बिजनेस कर हर माह कमाएं लाखों रुपये, बस इतनी आएगी लागत, ये रहा प्रोसेस
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी में लगभग ₹5 लाख रुपये का निवेश करना होता है, जिसमें से ₹2 लाख एसबीआई द्वारा रखा रिफेंडेबल अमाउंट है, जबकि शेष ₹3 लाख वर्किंग कैपिटल है. यदि आप कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले किसी भी कारण से एटीएम के संचालन को बंद करने का निर्णय लेते हैं, तो एसबीआई केवल ₹1 लाख की राशि वापस करता है.
एसबीआई फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र में कैश में प्रति लेनदेन ₹8 और नॉन-कैश ट्रांजेक्शन के लिए ₹2 का भुगतान किया जाता है. बता दें कि ग्राहकों द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं.
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी से जुड़े नियम व शर्तें
आवेदन करने के लिए जरूरी केवाईसी दस्तावेज
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी लेने के लिए अनिवार्य केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करना होता है. इनमें आईडी प्रूफ के लिए पैन, आधार या वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, राशन कार्ड और बैंक पासबुक, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड फोन नंबर, जीएसटी पंजीकरण और जीएसटी नंबर आदि डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले 3 वर्षों के वित्तीय दस्तावेज जैसे बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट की भी आवश्यकता होती है, जो बिजनेस के लिए आपकी नेट वर्थ साबित करे.
एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्लाई?
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ऑफर के लिए आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है. वहीं, एसबीआई एटीएम इन्सटालेशन रिक्वेस्ट एसबीआई द्वारा नियुक्त कंपनियों जैसे टाटा
इंडिकैश, इंडिया वन और मुथूट करती हैं. आवेदन करने के बाद एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी टीम आपसे संपर्क करती है और आपको एसबीआई को एक आवेदन पत्र भरना होता है.
.
Tags: ATM machine, Money Making Tips, New Business Idea, SBI ATM card, SBI Bank