नई दिल्ली. SBI News : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को कल, यानि 22 जनवरी को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. ऐसा बैंक की सेवाओं के टेक्निकल अपग्रेडेशन के कारण होगा. बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग ग्राहक 22 जनवरी की रात 2 बजे से लेकर सुबह 8:30 बजे तक नहीं कर पायेंगे.
एक ट्वीट के जरिये बैंक ने यह सूचना दी है. रात 2 बजे से लेकर सुबह 8:30 बजे तक एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (SBI Internet Banking), योनो (Yono) योनो लाइट (Yono light), योनो बिजनेस और यूपीआई सर्विस नहीं ग्राहकों को नहीं मिलेगी.
ट्वीट में कहा गया है कि, “हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं.” बैंक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (SBI twitter accont) के मुताबिक एसबीआई के ग्राहक शनिवार को सुबह-सुबह इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई जैसी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
गौरतलब है कि एसबीआई बैंक ने बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेशन की प्रक्रिया शुरू है. पिछले साल 11 दिसंबर को भी एसबीआई की ऑनलाइन सेवायें 5 घंटे के लिये बंद रही थी. बैंक ने तब भी कहा था कि बैंकिंग सर्विस को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए सर्विस अपग्रेड किया जा रहा है. 11 दिसंबर को 5 घंटे के लिए एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज, योनो ऐप, योनो लाइट, योनो बिजनेस (Yono Business), यूपीआई सर्विस (SBI UPI Services) पूरी तरह बंद रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |