नई दिल्ली. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. सोने की लगातार गिरती कीमतों के बीच सस्ते में सोना खरीदने का शानदार मौका है. दरअसल, सरकार एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर साॅवेरन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (Sovereign Gold Bond Scheme 2020-21 Series XII ) लेकर आई है. सरकार ने इसकी कीमत भी तय कर दी है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना कल यानी 1 मार्च से ओपन हो रहा है. निवेशक इसमें अपने डीमैट खातों के माध्यम से या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से निवेश कर सकते हैं. वहीं, SBI के ग्राहकों को बड़ी छूट मिलेगी. SBI ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
जानिए क्या कहा SBI ने?
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का विकल्प खोला है. एक ट्वीट में एसबीआई ने कहा, “रिटर्न और सुरक्षा एक साथ प्राप्त करें! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के 6 सुनहरे कारण. एसबीआई ग्राहक सीधे ई-सेवाओं के तहत INB में निवेश कर सकते हैं.”
आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश क्यों करना चाहिए-
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको फिक्स रिटर्न मिलता है और साथ में सरकार सुरक्षा की गारंटी लेती है. SGB पर इंट्रेस्ट रेट 2.5 फीसदी है जो छमाही आधार पर मिलता है.
फिजिकल गोल्ड की तरह की तरह कोई स्टोरेज बाधा नहीं है. इसमें एसजीबी में निवेश करने की बात आती है तो स्टोरेज की कोई समस्या नहीं होती है, इसलिए वे अधिक सुरक्षित होते हैं.
गोल्ड बॉन्ड आपके लिए लिक्विड यानी कैश की तरह काम करता है. एक्सचेंज पर इसे आसानी से ट्रेड किया जा सकता है. फिजिकल गोल्ड पर 3 फीसदी का मेकिंग चार्ज अलग से लगता है. इसके अलावा बॉन्ड रिडीम होने पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है.
कैसे करें ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आप ऑनलाइन भी सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करना है. यहां e-services का विकल्प दिखाई देगा. वहां क्लिक करना है और जो पेज खुलेगा वहां Sovereign Gold Bond Scheme का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करना है और आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है. इंट्रेस्ट इनकम पर टैक्स लगता है. बता दें कि 12वीं सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में बॉन्ड का नया प्राइस बैंक 4,662 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. दस ग्राम सोना लेने पर ऑनलाइन कीमत 46120 रुपए होगी. ऑनलाइन खरीद करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट देने का निर्णय किया है. ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम सोने का बॉन्ड 4,612 रुपए की दर पर जारी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Gold Loan, SBI ATM card, SBI Bank, Sovereign gold bond