बैंक अपने जनधन खाताधारकों (SBI Jandhan Account) को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है
नई दिल्ली. अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, अब एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन (EMI Transactions) के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने ऐलान किया है कि ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) और उस पर टैक्स (Tax) चुकाना होगा. यह नया नियम 1 दिसंबर 2021 से लागू होगा.
इंटरेस्ट चार्ज के अतिरिक्त देना होगा प्रोसिसिंग चार्ज?
एसबीआईसीपीएसएल रिटेल आउटलेट्स के अलावा अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी. ये फीस खरीदारी को ईएमआई में बदलने पर लगने वाले इंटरेस्ट चार्ज के अतिरिक्त हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिये नए चार्ज के बारे में सूचित किया है.
ये भी पढ़ें – HP भारत में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स को देगी जॉब्स, भर्तियां हुईं शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
कब दी जाएगी प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में जानकारी?
प्रोसिसिंग चार्ज सफलतापूर्वक ईएमआई में परिवर्तित ट्रांजैक्शन पर लागू होते हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिये 1 दिसंबर 2021 से पहले किए गए किसी भी लेनदेन पर इस प्रोसिसिंग चार्ज से छूट दी जाएगी. कंपनी रिटेल आउटलेट (Retail Outlets) पर खरीदारी करते समय चार्ज स्लिप (Charge Slip) के जरिये कार्डधारकों को ईएमआई ट्रांजैक्शन पर प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें- फर्जीवाड़े से PM KISAN स्कीम का फायदा लेने वालों की लिस्ट भी हुई जारी, भेजे जा रहे वसूली के नोटिस
ट्रांजैक्शन कैंसिल होने पर क्या वापस मिलेगी फीस?
ऑनलाइन ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए कंपनी पेमेंट पेज पर प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में जानकारी देगी. ईएमआई ट्रांजैक्शन कैंसिल होने की स्थिति में प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी. हालांकि, प्री-क्लोजर की स्थिति में इसे वापस नहीं किया जाएगा. ईएमआई में कंवर्टेड ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट (Reward Points) लागू नहीं होंगे.
.
Tags: Bank news, Banking services, Business news in hindi, Credit card, Loans against credit card, SBI Bank, State Bank of India
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम