SBI ने जारी किया अलर्ट! KYC के नाम पर चूना लगा रहे हैं ठग

एसबीआई ने ट्वीट कर में अपने ग्राहकों को कहा है कि ठगी वाले कॉल या मैसेज से खुद को सुरक्षित रखें.
एसबीआई (SBI) ने बुधवार को एक और ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 16, 2021, 2:27 PM IST
नई दिल्ली. देश में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ये फ्रॉड नये तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ये ठग कॉल कर लोगों को अपना केवाईसी सत्यापित करने को कहते हैं. फिर मदद देने की पेशकश करते हैं. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते है. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) लगातार लोगों को आगाह करता रहा है. इसी क्रम में एसबीआई (SBI) ने बुधवार को एक और ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है.
KYC वेरिफिकेशन के नाम पर आ रहे हैं कॉल और मैसेज
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है, ''KYC सत्यापन का अनुरोध करने वाले कपटपूर्ण कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें. जालसाज आपके व्यक्तिगत विवरण हासिल करने के लिए बैंक/कंपनी प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक फोन कॉल करता है या टेक्स्ट संदेश भेजता है. ऐसे मामलों की रिपोर्ट cybercrime.gov.in पर करें.
इसके अलावा ट्वीट में एसबीआई ने ठगी से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं-
1. किसी के साथ OTP शेयर न करें
2. रिमोट एक्सेस ऐप से बचें
3. आधार की कॉपी किसी अजनबी के साथ शेयर न करें
4. अपने बैंक अकाउंट में अपनी नवीनतम संपर्क जानकारी अपडेट रखें
5. समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें
6. किसी के साथ मोबाइल नंबर और गोपनीय डेटा शेयर न करें
7. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले ठीक से जांच करें
बैंक संबंधी अपडेट्स के लिए https://bank.sbi पर जाएं
हाल ही में एसबीआई ने कहा था कि गूगल पर सर्च कर कई लोग गलती से फेक साइट्स पर चले जाते हैं. बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा था कि बैंक संबंधी अपडेट्स के लिए https://bank.sbi वेबसाइट पर ही जाएं. कई बार ग्राहक गूगल सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर जानने की कोशिश करते हैं. इसको लेकर भी एसबीआई ने सभी ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कुछ नंबर्स भी जारी किए हैं. कोई भी एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर्स 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है.
KYC वेरिफिकेशन के नाम पर आ रहे हैं कॉल और मैसेज
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है, ''KYC सत्यापन का अनुरोध करने वाले कपटपूर्ण कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें. जालसाज आपके व्यक्तिगत विवरण हासिल करने के लिए बैंक/कंपनी प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक फोन कॉल करता है या टेक्स्ट संदेश भेजता है. ऐसे मामलों की रिपोर्ट cybercrime.gov.in पर करें.
इसके अलावा ट्वीट में एसबीआई ने ठगी से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं-
1. किसी के साथ OTP शेयर न करें
2. रिमोट एक्सेस ऐप से बचें
3. आधार की कॉपी किसी अजनबी के साथ शेयर न करें
4. अपने बैंक अकाउंट में अपनी नवीनतम संपर्क जानकारी अपडेट रखें
5. समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें
6. किसी के साथ मोबाइल नंबर और गोपनीय डेटा शेयर न करें
7. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले ठीक से जांच करें
KYC सत्यापन का अनुरोध करने वाले कपटपूर्ण कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें। जालसाज आपके व्यक्तिगत विवरण हासिल करने के लिए बैंक/ कंपनी प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक फोन कॉल करता है या टेक्स्ट संदेश भेजता है। ऐसे मामलों की रिपोर्ट करें: https://t.co/d3aWRrx4G8 #KYCFrauds pic.twitter.com/7rwkBlgMWh
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 13, 2021
बैंक संबंधी अपडेट्स के लिए https://bank.sbi पर जाएं
हाल ही में एसबीआई ने कहा था कि गूगल पर सर्च कर कई लोग गलती से फेक साइट्स पर चले जाते हैं. बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा था कि बैंक संबंधी अपडेट्स के लिए https://bank.sbi वेबसाइट पर ही जाएं. कई बार ग्राहक गूगल सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर जानने की कोशिश करते हैं. इसको लेकर भी एसबीआई ने सभी ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कुछ नंबर्स भी जारी किए हैं. कोई भी एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर्स 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है.