बैंक अपने जनधन खाताधारकों (SBI Jandhan Account) को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है
नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को कई तरह की खास सुविधाएं देता है. अगर आपने स्टेट बैंक (State Bank Of India) में जनधन खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए बड़े फायदे की खबर है. बता दें बैंक अपने जनधन खाताधारकों (SBI Jandhan Account) को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है.
आपको बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड (Rupay Card) की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.
जनधन खाते के फायदे-
>> 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
>> 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
>> 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
>> डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
>> खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
>> जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
>> जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
>> जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
>> देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
>> सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
इस तरह ओपन करवाएं अकाउंट
अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: सरकार की इस योजना 31 मार्च तक मिलेगा लाभ, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Earn money, Jan Dhan Account, Jandhan account, Sbi, SBI Bank
रियेलिटी शो में रचाई शादी, 5 साल भी नहीं चली, अब कहां हैं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली?
Happy Birthday Shehnaaz Gill: हर स्टाइल में स्टनिंग दिखती हैं शहनाज गिल, देसी, ग्लैम लुक के लिए आप भी करें फॉलो
नई-नवेली दुल्हन का हाथ थामे दिखे कल्लू, जयमाल पर दिखी कपल के बीच क्यूट बॉन्डिंग; देखिए INSIDE WEDDING PHOTOS