होम /न्यूज /व्यवसाय /SBI Home Loan: एसबीआई दे रहा सस्ती दरों पर होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी माफ, जल्‍दी करें-खत्‍म न हो जाए ऑफर

SBI Home Loan: एसबीआई दे रहा सस्ती दरों पर होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी माफ, जल्‍दी करें-खत्‍म न हो जाए ऑफर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

SBI Home Loan Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सस्ते में होम लोन ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स नाम दिया गया है.

हाइलाइट्स

भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन पर मिल रही बंपर छूट
रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ
होम लोन रेट्स क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम लोन महंगा हुआ है. ऐसे में अगर आप सस्ते होम लोन देने वाले बैंक की जानकारी तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए सस्ते होम लोन का ऑफर लेकर आया है. एसबीआई के इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स (Campaign Rates) नाम दिया गया है.

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को होम लोन रेट्स पर 30 से 40 बेसिस प्वाइंट्स (0.30 से 0.40 फीसदी) की छूट दी जा रही है. यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. बैंक नए ऑफर के तहत ग्राहकों को रेगुलर होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सिर्फ ये रियायतें ही नहीं, बल्कि एसबीआई ने रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. गौरतलब है कि एसबीआई की होम लोन रेट्स क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं.

ये भी पढ़ें- Bank Strike in January: बजट से पहले 2 दिन बैंकों में रहेगी हड़ताल, फटाफट निपटा लें काम, SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट

रेगुलर होम लोन पर 30 से 40 बीपीएस की छूट 
रेगुलर होम लोन पर एसबीआई सबसे अधिक 30 से 40 बीपीएस की छूट दे रहा है. हालांकि, यह छूट उन ग्राहकों के लिए है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 तक या इससे ज्यादा है. कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत एसबीआई की होम लोन दर 8.60 फीसदी है.
>> 800 से अधिक या उसके बराबर क्रेडिट स्कोर पर 8.90 फीसदी की सामान्य दर से 30 बीपीएस की छूट दी जा रही है.
>> क्रेडिट स्कोर 750-799 है तो आपको होम लोन 9 फीसदी की जगह 8.60 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा.
>> 700-749 क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.10% के बजाय 8.70% की दर पर होम लोन मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- घबराएं नहीं, SBI ही काट रहा ग्राहकों के अकाउंट से रुपये, जानिए किस चीज के लिए है ये चार्ज

महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए 5 बीपीएस की अतिरिक्त छूट
इसके अलावा, महिलाओं को 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. सैलेरी अकाउंट होल्डर्स को प्रिविलेज और Apon Ghar स्कीम के तहत 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

Tags: Bank Loan, Business news, Business news in hindi, Home loan EMI, Loan offers, Sbi, SBI loan, State Bank of India, Taking a home loan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें