होम /न्यूज /व्यवसाय /देश के सबसे बड़े बैंक ने लॉन्च किया नया म्यूचुअल फंड, एनएफओ में 20 दिसंबर तक करें निवेश

देश के सबसे बड़े बैंक ने लॉन्च किया नया म्यूचुअल फंड, एनएफओ में 20 दिसंबर तक करें निवेश

एसबीआई ने लॉन्च किया नया म्यूचुअल फंड. (photo- news18)

एसबीआई ने लॉन्च किया नया म्यूचुअल फंड. (photo- news18)

म्यूचुअल फंड कंपनियां नए फंड लॉन्च करने के लिए एनएफओ लेकर आती हैं. इसे आईपीओ की तरह समझा जा सकता है. म्यूचुअल फंड मार्क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एसबीआई के नए म्यूचुअल फंड का एनएफओ 20 दिसंबर तक खुलेगा.
म्यूचुअल फंड्स की यूनिट बोलीदाताओं को 21 दिसंबर को अलॉट होंगी.
आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड्स में मार्केट से जुड़े जोखिम होते हैं.

नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा फायदा लेना है तो आप एसबीआई म्यूचुअल फंड की नई स्कीम एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (SBI Long Duration Fund) को चुन सकते हैं. एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इसे 10 दिसंबर को लॉन्च किया था. इसमें डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया जाता है जिससे की रेगुलर कैश फ्लो बने रहने में मदद मिलती है. इसका एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा. वहीं, 21 दिसंबर 2022 को म्यूचुअल फंड यूनिट्स का आवंटन होगा.

एसबीआई म्युचुअल फंड के डिप्टी एमडी और चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह की मानें तो इस योजना के तहत लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स पैसा लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि निवेशकों को हाई क्वॉलिटी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि इस स्कीम में निवेश के बाद आपका वित्तीय लक्ष्य पूरा हो ही जाए. यह मार्केट आधारित स्कीम है बाजार के उतार-चढ़ाव का प्रभाव इस पर होगा.

ये भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, SBI से भी ज्यादा मिल रहा इंटरेस्ट

एफडी से बेहतर
एसबीआई म्युचुअल फंड के चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह ने कहा कि यह स्कीम इतनी ही अवधि वाली एफडी के मुकाबले अधिक रिटर्न की पेशकश करती है. उन्होंने कहा कि इसमें इंडेक्सेशन बेनिफिट मिलता है और रिइनवेस्टमेंट का रिस्क भी कम रहता है. गौरतलब है कि एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में हाई इंटरेस्ट रेट जोखिम और मीडियम क्रेडिट जोखिम होगा.

न्यूनतम निवेश और फंड मैनेजर
इसमें निवेश को लिए आपको कम-से-कम 5,000 रुपये लगाने होंगे. इस स्कीम के डेट वाले हिस्से के फंड मैनेजर फिक्स्ड इनकम के सीआईओे (CIO) राजीव राधाकृष्णन होंगे. वहीं, ओवरसीज़ सिक्योरिटीज के लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर मोहित जैन होंगे. स्कीम का बेंचमार्क क्रिसिल का Long Duration Fund AIII Index है.

समझें क्या होता है एनएफओ
न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) को आप शेयरों के आईपीओ की तरह समझ सकते हैं. कंपनियां जिस तरह बाजार से पैसा जुटाने के लिए जिस तरह आईपीओ लाती हैं उसकी तरह एमएफ कंपनियां एनएफओ लाती हैं. इसका एक और मकसद यह होता है कि इसके जरिए म्यूचुअल फंड कंपनियों को एसेट अंडर मैनेजमेंट (एएमयू) बढ़ जाता है. अमूमन ये ऐसे समय में लॉन्च किए जाते हैं जब बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता है और लोग कमाई के नए तरीके ढूंढ रहे होते हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, Earn money, Mutual fund, Sbi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें